उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“ऊधम सिंह नगर पुलिस के प्रयास: लोकसभा चुनाव में सफलतापूर्वक अपराध नियंत्रण”

Spread the love

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी ।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी बैराज में युवक की डूबने से मौत।

अब तक की कार्यवाही का विवरण –

👉 अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब में 239 मुकदमे पंजीकृत कर 236 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लगभग 9,903 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई।

👉 अवैध शस्त्र कार्यवाही में 63 मुकदमे पंजीकृत कर 44 चाकुओं, 21 तमंचों व 25 कारतूसों के साथ 65 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  "कार्यालय से ज्यादा ग्राउंड जीरो पर रहकर काम करना जरूरी : मुख्यमंत्री धामी"

👉 अवैध मादक पदार्थो की कार्यवाही में अब तक 11 अभियोग पंजीकृत कर 1002 ग्राम चरस , स्मैक 107.74 ग्राम व 383 कैप्सूल /इंजेक्शन तथा 15 अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने किया वेटरन्स फुटबॉल फाइनल का शुभारम्भ।

👉 लाइसेंसी शस्त्र जमा की कार्यवाही में अब तक लगभग 9,484 लाइसेंसी शस्त्र जमा किए गए कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।

🛑 निरोधात्मक कार्यवाही में अब तक 851 मामलो में 6,255 व्यक्तियो के चालान किए गए तथा कुल 2,334 व्यक्ति पाबंद हुए।