उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

नैतिक शिक्षा में बदलाव के लिए छात्र-छात्राओं ने दी अपनी राय: देवीचौड़ा में शिक्षा से जुड़ी गोष्ठी”

Spread the love

नैतिक शिक्षा में बदलाव के लिए छात्र-छात्राओं ने दी अपनी राय: देवीचौड़ा में शिक्षा से जुड़ी गोष्ठी”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

आज दिनांक 26.02.2024 राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवीचौडा में छात्र-छात्राओं के साथ वनाग्नि सुरक्षा को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओ लगने वाली आग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया एवं छात्र-छात्राओ को भी सम्बन्धित गाँव में भी आग न लगने के बारे में आवाहन कराया गया और आग लगने की घटनाओं को निकटतम वन चौकी में देने की अपील की गई

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल स्थित "द पाम रिजॉर्ट" में शोर शराबा हुडदंग मचाने वाले 27 लोगों के किए चालान, रिजॉर्ट मैनेजर और कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही।

 

 

 

साथ साथ मानव वन्यजीव संघर्ष सम्बन्धी न्यूनीकरण के तहत Living with Tiger theme के बारे में भी बताया गया। जिसमें  खीमराम मनोनित ग्रामप्रधान देवीचौडा, श्रीमती दीपा साह अध्यापिका, श्रीमती लक्ष्मी छिम्वाल सहायक अध्यापिका,  चन्दन सिह बिष्ट, वन आरक्षी, कु स्वाति वन आरक्षी उपस्थित रहे। जिसमें 35 छात्र-छात्राओ एवं ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन स्कूल के छात्र श्रीजन हर्ष ने IIT UCEED में हासिल की AIR 49, क्षेत्र में हर्ष की लहर।