उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“तंत्र-मंत्र की संभावना: काशीपुर में दो सगी बहनों की मौत, परिवार के सदस्य फरार”

Spread the love

“तंत्र-मंत्र की संभावना: काशीपुर में दो सगी बहनों की मौत, परिवार के सदस्य फरार”

रोशनी पांडे –  प्रधान संपादक

काशीपुर में आज एक मकान में दो सगी बहनों के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों सगी बहनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला तंत्र-मंत्र से संबंधित लग रहा है। घटना के बाद दोनों युवतियों का पिता और भाई फरार है मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का आबादी किस निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  देवघर में दिल दहला देने वाला हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत

 

 

– दरअसल काशीपुर के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी के खाली कॉलोनी में अली हसन का परिवार रहता है। अली हसन के चार पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। आज घर में उसकी 19 वर्षीय हरमीन और 11 वर्षीय यासीन नमक दो पुत्रियां मृत अवस्था में पाई गई। दो हत्याओं की सूचना शहरभर में जंगल में आग की तरह फैल गई। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही मैके पर पहुंचे एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ वन्दना वर्मा समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बावत निरीक्षण कर आसपास के लोगों जानकारी ली। पूछताछ के दौरान पता चला कि अली हसन का परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता था। जानकारी के अनुसार अली हसन की चार पुत्रियां व तीन पुत्र हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "SSP के निर्देश पर पंचायत चुनाव हेतु ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान घोषित"

 

 

मृतका हरमीन 19 वर्ष,व यासीन 11 वर्ष अजीबोगरीब हरकतें करती थीं अचानक चिल्लाने लगती थीं। एसपी अभय सिंह के मुताबिक पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इन हत्याओं के पीछे तंत्र मंत्र की संभावना दिखाई दे रही है। शवों के पास कटा हुआ मुर्गा, कुछ पैसे व खून के निशान भी मिले हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक बहनों के पिता अली हसन अपने एक बेटे को लेकर बुलंदशहर गया हुआ है। वही बीती रात वह अपने एक बेटे को लेकर मजार पर सोया था। वही से वह ग़ायब हो गया। अली हसन का मोबाइल स्विच आफ आ रहा है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। वहीं मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

यह भी पढ़ें 👉  31 जुलाई की मतगणना से पहले प्रशासन ने कसी कमर, 1580 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।