दिनदहाड़े महिला की हत्या, बेटी बंधक और लाखों की लूट – मचा हड़कंप।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
कन्नौज। सोमवार दोपहर मोहल्ला कुतलूपुर मकरंदनगर में बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी और बेटी को बंधक बनाकर लाखों रुपये नकदी व जेवरात लूट लिए। वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घर में टाइल्स लगाने वाला ठेकेदार और उसका भतीजा था।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे ठेकेदार जसवंत और उसके भतीजे ने सुनीता श्रीवास्तव (50) और उनकी बेटी कोमल (26) के हाथ-पैर बांध दिए। दोनों ने घर से लाखों की नकदी व जेवरात लूटने के बाद सुनीता की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी। आरोपियों ने सिर पर हथौड़ा भी मारा।
इसी दौरान कोमल ने साहस दिखाते हुए अपने हाथ-पैर खोले और शीशा तोड़कर पड़ोसी सीमा चतुर्वेदी की छत पर कूद गई। उसने दरवाजा खटखटाकर सीमा की बेटी मेघा को वारदात की जानकारी दी। तब तक आरोपी मौके से भाग निकले।
पड़ोसियों ने मां-बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सुनीता के पति की आठ साल पहले मौत हो चुकी थी। बड़ी बेटी कोमल के साथ छोटी बेटी दीया यूपी ग्रामीण बैंक, ठठिया शाखा में कैशियर है।
सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी कैद हुए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। वहीं एसपी विनोद कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है और जल्द घटना का खुलासा होगा।
