उत्तर प्रदेश क्राइम

अपहरण के 80 दिन बाद खेत से मिली मासूम की लाश, पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप।

Spread the love

अपहरण के 80 दिन बाद खेत से मिली मासूम की लाश, पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आगरा/फतेहाबाद, 20 जुलाई 2025 | फतेहाबाद कस्बे की विजय नगर कॉलोनी से करीब 80 दिन पहले लापता हुए आठ वर्षीय अभय प्रताप की हत्या कर दी गई। शनिवार को उसका शव राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। शव एक प्लास्टिक के बोरे में भरकर जमीन में दबाया गया था। मासूम की लाश जैसे ही उसके घर पहुंची, इलाके में गहरा आक्रोश फैल गया।

🔴 लोगों ने शव रखकर किया जाम, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

जैसे ही शव फतेहाबाद लाया गया, गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आगरा-फतेहाबाद मार्ग को विजय नगर कॉलोनी के पास जाम कर दिया। शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू हुआ। तकरीबन एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे फतेहाबाद एसीपी अमरदीप लाल और थाना पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता की निर्मम हत्या, ओवरहेड टैंक के पास मिला शव।

📝 परिजन बोले: 24 जून को मिली थी फिरौती की पहली चिट्ठी

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि

  • 24 जून को पहली फिरौती की चिट्ठी मिली थी।

  • लिखावट देखकर पहचान हो गई थी, पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया

  • इसके बाद चार और धमकी भरे पत्र आए

  • एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई और विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  एक ही कमरे में दो फांसी! सात घंटे में दो मौतें, पुलिस कर रही जांच

 

 

 

🧒 अभय के अपहरण की पूरी कहानी

  • अभय प्रताप (8), पुत्र विजय प्रकाश, निवासी विजय नगर कॉलोनी, कक्षा एक का छात्र था।

  • 30 अप्रैल की शाम लगभग 4 बजे घर के पास से लापता हुआ।

  • पुलिस में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ।

  • तलाश के दौरान अज्ञात लोगों ने फिरौती से जुड़ी चिट्ठियां भेजीं

🚓 राजस्थान में खेत से मिली लाश

  • पुलिस को एक संदिग्ध की लोकेशन ट्रैक कर राजस्थान के मनिया थाना क्षेत्र में दबिश देनी पड़ी।

  • वहां एक खेत में प्लास्टिक की बोरी में दबा मिला शव, जिसकी शिनाख्त अभय के रूप में हुई

यह भी पढ़ें 👉  "चुनाव से पहले SSP का साफ संदेश – नशे का धंधा बंद करो या जेल जाओ"

🗣️ जनता की मांग: दोषियों का हो एनकाउंटर

  • लोगों ने कहा कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो अभय को बचाया जा सकता था।

  • दोषियों के जल्द एनकाउंटर की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ।

📌 पुलिस का बयान

एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने कहा:

“शव को बरामद कर लिया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।”