उधम सिंह नगर दिनेशपुर

केंद्रीय रक्षा‌ व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकासखंड गदरपुर की ग्राम पंचायत बरीराई के पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

दिनेशपुर। नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय रक्षा‌ व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकासखंड गदरपुर की ग्राम पंचायत बरीराई के पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना को समय बद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हर घर नल–हर नल जल का सपना साकार हो ताकि जनता को आसानी व सरलता से पेयजल उपलब्ध हो सके।

 

 

इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट के ग्राम पंचायत बरीराई के ग्राम सुन्दरपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर जोरदार स्वागत किया।
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री भट्ट ने बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंर्तगत ग्राम सभा बरीराई मे पेयजल योजना अनुमानित लागत 856 लाख का निर्माण कार्य किया जाना है। जो कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर नल द्वारा जल उपलब्ध कराना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हर गाँव हर घर तक पीने योग्य शुद्ध पानी की व्यवस्था हो। गुणवत्तायुक्त पेयजल की आपूर्ति होने से जनता में जल जनित बीमारियां फैलने की संभावनाएं भी नगण्य होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में लाखों के गहने चोरी का खुलासा, नौकरानी और प्रेमी गिरफ्तार

 

 

 

 

निरीक्षण के दौरान पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मृदुला सिंह ने बताया कि योजना में केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर नल द्वारा जल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम में 90:10 ( केन्द्रांश : राज्यांश) के अनुपात में धनराशि की व्यवस्था की गई है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यतः पेयजल एवं ग्रे वाटर मैनेजमेंट आदि के कार्य होने हैं। जिन पर इस योजना के अंतर्गत विशेष ध्यान दिया गया है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्व ग्राम सभा बरीराई पेयजल योजना में अनुमानित लागत रु० 856.82 लाख का निर्माण कार्य किया जाना है। विकास खंड गदरपुर में ग्राम सभा बरीराई पेयजल योजना द्वारा 01 नग उच्च जलाशय, नलकूप, पम्प हाउस आदि के निर्माण कार्यों हेतु भूमि बरीराई ग्राम के सुन्दरपुर में ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ऊधम सिंह नगर को उपलब्ध करा दी गई, तथा 01 नग उच्च जलाशय, नलकूप, पम्प हाउस आदि के निर्माण कार्यों हेतु ग्राम पंचायत बरीराई के ग्राम केवलगंज में निवासी तारा सिंह द्वारा जनहित में 25×25 मीटर भूमि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ऊधमसिंह नगर को दान में दी गयी थी। उक्त भूमि पर उच्च जलाशय एवं पम्प हाउस इत्यादि कार्य पूर्णतया की ओर अग्रसर है। ग्राम पंचायत बरीराई में वितरण प्रणाली एवं FHTC क्रियाशील पेयजल योजना संबंधीत कार्य प्रगति पर है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सोनम मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा।

 

 

 

योजना का निर्माण माह सितम्बर, 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। योजना के निर्माण से विकासखंड गदरपुर की ग्राम पंचायत बरीराई पेयजल योजना के अंतर्गत सम्मिलित लगभग 10500 जनसंख्या एवं लगभग 2200 परिवार लाभान्वित होंगी एवं 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन मानक दर से शुद्ध पाइप्ड पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। इस मौके पर एसडीएम प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार पूजा शर्मा, पेयजल निगम के सहायक अभियंता पल्लवी चौधरी, अपार सहायक अभियंता उमेश जोशी, दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, अनुज मिश्रा, सतीश कुमार, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, सुदर्शन विश्वास, महेन्द्र सैनी, अमृत विश्वास, पंकज सरदार, सुब्रत बाछाड़, सुरंजन सरदार, नारायण मंडल आदि मौजूद रहे।