उधम सिंह नगर जरा हटके दिनेशपुर

तीन दिवसीय महानाम संकीर्तन नगर कीर्तन के साथ हुआ समापन ।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

तीन दिवसीय महानाम संकीर्तन का समापन
दिनेशपुर। महानाम संकीर्तन में श्रद्धालुओं का सैलाव उमड़ रहा है। हरेराम- हरेकृष्णा के उद्घोष से माहौल भक्ति में हो गया। लोगों में भक्ति का रस इस कदर भर गया कि वह भक्ति से सराबोर होकर प्रभु गुणगान में लीन हो गए।
नगर के निकटवर्ती ग्राम आनंदखेड़ा नं. 1, में तीन दिवसीय महानाम संकीर्तन नगर कीर्तन के साथ समापन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  31 जुलाई की मतगणना से पहले प्रशासन ने कसी कमर, 1580 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।

 

 

 

 

उड़ीसा, लखीमपुर खीरी, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश तथा स्थानीय कीर्तन मंडली के कलाकारों ने विभिन्न अंदाज में प्रभु श्री कृष्ण का गुणगान किया। साथ ही नृत्य कर प्रभु की लीलाओं का मंचन किया। प्रस्तुति इतनी मनमोहक थी कि हर कोई भावविभोर होकर झूमने लगा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि संकीर्तन में 3 दिनों तक बिना रुके हरे कृष्ण हरे राम का विविध रूपों में गायन विधि से प्रस्तुत किया गया। साथी ही 3 दिनों तक भंडारा चलता रहा और 3 दिनों तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोजर की चेतावनी: ADM ने कहा – कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई।

 

 

 

इस मौके पर ग्राम प्रधान चौ. इन्द्रपाल सिंह, डॉ. निखिल विश्वास, कृष्णपद विश्वास, सुदर्शन विश्वास, जगदीश बावली, अतुल शील, प्रदीप हाल्दार, अमरेश राय, प्रदीप मालांगी, लक्खी कांत मुखर्जी, असीम बढ़ाई, नारायण शर्मा, कमल मालाकार, अजितेश पाईक, दुलाल मल्लिक, करुणा हाल्दार, रेवा हाल्दार, गीता, शिखा हाल्दार, कनकलाता विश्वास, मंजू विश्वास, मलीना विश्वास, मंजू समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का संदेश – शिक्षा संस्थानों को बनना होगा ‘स्टूडेंट वेलनेस सेंटर।