उधम सिंह नगर जरा हटके

कुमाऊं सेवा समिति चाइल्डलाइन उधम सिंह नगर के द्वारा एक ही घर के नाबालिग तीन बच्चो को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार उनके परिजनों से मिलवाया गया।

Spread the love

उधम सिंह राठौर – संपादक

कुमाऊं सेवा समिति चाइल्डलाइन उधम सिंह नगर के द्वारा एक ही घर के नाबालिग तीन बच्चो को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार उनके परिजनों से मिलवाया गया। दिनांक 9 फरवरी 2023 को रेलवे स्टेशन काशीपुर में पिता के द्वारा शराब पी कर गली गलोच करने पर बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बाल कल्याण समिति मेंबर हरनीत कौर के आदेशानुसार चाइल्ड लाइन में तीन बच्चो उम्र लगभग 13 वर्ष,11 वर्ष व दो वर्ष को आश्रय दिया गया। चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चो से बात करने पर बच्चों के द्वारा बताया गया की घर की चाबी खो जाने के वजह से पिता शराब पी कर गली गलौच कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान की समीक्षा बैठक

 

 

चाइल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक शायरा बानो के द्वारा बच्चों के द्वारा बताए गए पता ग्राम विजारखाता थाना स्वार जिला रामपुर के ग्राम प्रधान से लगातार बात कर मां से संपर्क किया गया । व बच्चों का पूर्ण ध्यान रखा गया। दिनांक 11.2.2023 को चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चो व मां को समिति के समक्ष पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में युवा संसद तरुण सभा प्रतियोगिता आयोजित

 

 

जहां समिति के द्वारा बच्चों व उसकी मां की काउंसलिंग कर समस्त दस्तावेजों का सत्यापन कर बच्चों को मां के सुपुर्द किया गया। इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य पुष्पा पानू , अजय जोशी , हरनीत कौर, विवेक तागरा , चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो, टीम मेम्बर नंदिनी वर्मा ,अंशुल कपूर, व अभिमन्यु राजभर आदि उपस्थित रहे।