रोशनी पांडे प्रधान संपादक
दिनेशपुर। ‘मां तुमी आबार एसो’ के जयकारों के बीच सभी देवी देवताओं की प्रतिमा के विसर्जन के साथ बसंती पूजा महोत्सव का विधिवत समापन हो गया। सोमवार दोपहर दुर्गा मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने शंख, कास्यं, ढोल और मंगल ध्वनि के बीच मां बसंती सहित सभी देवी प्रतिमाओं के चरणों में तेल और सिंदूर चढ़ाया। इसके बाद सभी प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्रॉली में सजाकर आतिशबाजी और बैंड बाजों के साथ नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई जगदीशपुर के डिमरी नदी पहुंची। जहां आरती के बीच सभी प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित किया गया। इस मौके पर सुनीता मिस्त्री, शिखा ढाली, मीना मंडल, दिपाली बैरागी, प्रमिल मंडल, राधा विश्वास, जमुना मंडल, उर्मिला राय, सविता मंडल, सावित्री मंडल, रीना विश्वास, कल्पना मंडल, रीना रानी, उषा सिकदार, उषा सरकार, शिखा सरकार, राखी ढाली, आन्ना सिकदार, ज्योति ढाली, मृत्युंजय सरकार, दुलाल चक्रवर्ती, दिपांकर मंडल, नारायण हाल्दार, मोहन डकूवा, शुभम मल्लिक आदि महिलाएं एंव पुरूष मौजूद रहे।