उधम सिंह नगर काशीपुर जरा हटके

सड़क हादसे में एक महिला की मौत, सूचना मिलते ही आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर चैती मेला प्रसाद चढ़ाने जा रही थी। आपको बताते चलें कि काशीपुर में इन दिनों उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार मां बाल सुंदरी देवी परिसर में लगने वाला चैती मेला चल रहा है, जिसमें दूरदराज के साथ-साथ स्थानीय लोग भी है मां के भवन में प्रसाद चढ़ाने जा रहे हैं। काशीपुर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी 40 वर्षीय बबीता वर्मा भी अपने पति संजय वर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर घर से खोखरा मंदिर और चैती मेला स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉  कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई: भूमि विवाद और अतिक्रमण की शिकायतें प्रमुख

 

 

बताया जा रहा है कि खोखरा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के बाद जब संजय वर्मा और उनकी पत्नी बबीता वर्मा चैती मंदिर के लिए बाइक से चले तभी रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बबीता बाइक से छिटक कर नीचे गिर गई और वह ट्रैक्टर के पिछले टायर के नीचे दब गई, जिससे बबीता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बबीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चमके सक्षम और दीपांशी, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगे दम

 

 

 

बबीता की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि चैती में लेकर चलते हादसे वाले स्थान पर भारी और ओवरलोड वाहनों का प्रवेश वर्जित है। ऐसे में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली उस रास्ते पर कैसे पहुंची। यह पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठाता है।