खेल दिनेशपुर

रामनगर की टीम ने क्वार्टर फाइनल में 2-1 से जीत कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश।

Spread the love

रामनगर की टीम ने क्वार्टर फाइनल में 2-1 से जीत कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश।

रोशनी पाण्डेय प्रधान संपादक

दिनेशपुर।पवित्र क्लब और नगर खेल समिति की ओर से चल रही गुरुपद विश्वास मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जाबी फुटबॉल अकेडमी रामनगर ने चंदिया हाजरा पीलीभीत की टीम को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शानदार प्रदर्शन पर रामनगर के नानू मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश नारंग, महामंत्री प्रसन्नजीत शाह, कोषाध्यक्ष साधन कुमार, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभेंदु राय के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय के खेल निदेशक नागेंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में शनिवार की देर शाम को खेले गए प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पीलीभीत की ओर से खेल रहे धनगढ़ी नेपाल के सभी खिलाड़ियों ने मैन टू मैन पास के जरिए रामनगर के बारपोस्ट पर कई हमले किए।मगर रामनगर की रक्षापंति के खिलाडियों ने शानदार बचाव किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनफील्ड अकैडमी ने बास्केटबॉल टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, दोनों टीमों ने सेमीफाइनल तक पहुंच बनाई

 

 

 

20वें मिनट में रामनगर के नानू ने पहला गोल दागकर टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी।मध्यांतर से ठीक पहले रामनगर के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी गोल क्षेत्र के अंदर फाऊल कर बैठे।जिस पर पीलीभीत को पेनल्टी किक मिला। जिसे गोल में बदलकर टीम ने स्कोर बराबर कर दिया। मध्यांतर के बाद दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किए। लेकिन दोनों ही टीमों के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों ने शानदार बचाव किया। मैच के अंतिम क्षणों मे रामनगर के निक्की ने दूसरा गोल करके मैच को अपने पक्ष में कर लिया।अखिलेश मंडल ने मुख्य और अंकित व अमित बैद्य ने सहयोगी निर्णायक की भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  ताइक्वांडो खेल महाकुंभ में तरूण ताइक्वांडो क्लब का जलवा।

 

 

विशाल मंडल मैच कमिश्नर और राहुल स्कोरर रहे। मैच का आंखों देखा हाल सरोज मंडल और रवि सरकार ने सुनाया।