ऋषिकेश उत्तराखंड क्राइम

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर मौसम के चलते यातायात प्रभावित, कई सड़कें बंद ।

Spread the love

“ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर मौसम के चलते यातायात प्रभावित, कई सड़कें बंद ।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे दूसरे दिन भी बंद है। रातभर से बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। नरेंद्रनगर बागड़धार के पास हाईवे यातायात के लिए बीते दिन से बंद चल रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 3.040 कि.ग्रा. अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार"

 

बीते मंगलवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सुबह बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली और ओणी के पास भूस्खलन हो गया था। इस दौरान मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। मलबा साफ करने के लिए जेसीबी लगाई गई है, लेकिन हाईवे खुलने में समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"

 

वहीं, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे समेत प्रदेश में 247 सड़कें बंद हैं।बीते मंगलवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सुबह बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली और ओणी के पास भूस्खलन हो गया था। इस दौरान मलबा आने से मार्ग बंद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

 

मलबा साफ करने के लिए जेसीबी लगाई गई है, लेकिन हाईवे खुलने में समय लग सकता है। वहीं, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे समेत प्रदेश में 247 सड़कें बंद हैं।