उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणी सप्ताह: स्थानीय स्कूली बच्चों को प्रेरित करने के लिए पक्षी अवलोकन एवं प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम”

Spread the love

कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणी सप्ताह: स्थानीय स्कूली बच्चों को प्रेरित करने के लिए पक्षी अवलोकन एवं प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम”

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

वन्यप्राणी सप्ताह वर्ष 2023, कार्बेट टाइगर रिजर्व के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आज दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को सर्वप्रथम प्रातः 06.30 बजे कार्बेट टाइगर रिजर्व कार्बेेट नेचर गाईड एसोसिऐशन के सहयोग से आमडण्डा वन ग्राम एवं समीपस्थ क्षेत्रों में स्थानीय स्कूली बच्चों को पक्षी अवलोकन एवं प्रकृति भ्रमण कराया गया। प्रकृतिविदों द्वारा स्थानीय बच्चों को पक्षियों के अवलोकन एवं उनके पहचान सम्बन्धी कई महत्पूर्ण जानकारियॉ प्रदान की गई। पक्षी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संजय छिम्वाल, राजेश भट्ट तथा विभागीय स्टाफ आदि प्रकृतिविद् उपस्थित थे।

 

इसके पश्चात प्रातः 9.00 बजे राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवल्दे पश्चिमी रामनगर के छात्र-छात्राओं को कार्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी स्थित इण्टरप्रिटेशन सेण्टर में शैक्षिक भ्रमण कराया गया तथा उन्हे वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई। आमडण्डा में प्रातः 09.00 बजे विभिन्न स्थानीय स्कूली बच्चों को हाथी दिवस के अवसर पर आमडण्डा प्रवेश द्वार पर राजकीय गोमती हथिनी जिसकी आयु 66 वर्ष तथा श्वान ब्रान्डी के आयु 12 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवानिवृत्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ डॉ0 धीरज पाण्डे, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, एवं मा0 विधायक, रामनगर  दीवान सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन  संजय छिम्वाल द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जन भावनाओं के अनुरूप नाम परिवर्तन करने पर हरिद्वार के जनमानस ने किया मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त

  संजय छिम्वाल द्वारा गोमती हथिनी व राजकीय श्वान ब्रान्डी का विदाई पत्र पढ़कर सम्बोधित किया गया इसके उपरान्त निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं माननीय विधायक रामनगर द्वारा पालतू हाथी गोमती के महावतों  सुबेदार अली सेवानिवृत्त,  निसार अली सेवानिवृत्त,  फारूख खॉ तथा राजकीय श्वान ब्रान्डी के हैण्डलरों  अजीत कुमार चौहान, वन आरक्षी,  विजय बंगारी,  पवन पपनै, को प्रशस्ति पत्र वितरण किये गये। इस अवसर पर दिनांक 29.09.2023 से 30.09.2023 तक पक्षी अवलोकन कार्याशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों एवं रिर्सोस पर्सन  इमरान खान,  राजेश भट्ट,  संजय छिम्वाल,  बची सिंह बिष्ट,  सत्यपाल को भी प्रशस्ति पत्र दिये गये। माननीय विधायक रामनगर, निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व, उप निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी तथा अन्य उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा राजकीय पालतू गोमती हाथी एवं श्वान ब्रान्डी को मेडल व मार्ल्यापण कर हार्दिक वेदना के साथ स्वप्रेम भाव-भीनी विदाई दी गयी और इसके द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत किये गये सहरानीय कार्यो की प्रशंसा की गयी। स्कूल बच्चों मंे इस अवसर पर अत्यन्त उत्साह एवं खुशी देखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने मंदिर में हुई घंटी व नगदी चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा* *चोरी के माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार*

उक्त हाथी दिवस एवं सेवानिवृत्त कार्यक्रम में दीवान सिंह बिष्ट, माननीय विधायक रामनगर, डॉ0 धीरज पाण्डे, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, दिगंथ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व,  अमित ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, डॉ0 दुष्यंत शर्मा वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ0 एच0एस0 बरगली कॉर्बेट फाउण्डेशन, (टी0सी0एफ0) ढ़िकुली रामनगर,  जगमोहन बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा, विधायक प्रतिनिधि  मदन जोशी,  ए0जी0 अन्सारी, दीप्ती पटवाल कॉर्बेट फाउण्डेशन, (टी0सी0एफ0) ढ़िकुली, बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, ललित मोहन, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, तथा, सरत बिष्ट, विनोद बिष्ट, वन दरोगा, आशुतोष सती, वन आरक्षी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  तराई पश्चिमी वन प्रभाग व एनडीआरएफ का संयुक्त अभ्यास: वनाग्नि रोकथाम पर फोकस