उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

सड़क सुरक्षा को लेकर रामनगर पुलिस द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह निकाली गई रैली।

Spread the love

सड़क सुरक्षा को लेकर रामनगर पुलिस द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह निकाली गई रैली।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

दिनांक 15-1-24 से 14/2/24 तक सड़क सुरक्षा माह मनाएं जाना प्रस्तावित है। जिस उपलक्ष में आज दिनांक 16-1-24 को रामनगर पुलिस द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली निकाली गई। जिसमें ARTO श्री संदीप वर्मा, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरूण सैनी मय वाहन/ कर्म गड़, प्रभारी निरीक्षक यातायात आदेश कुमार मय इंटरसेप्टर, TSI उमानाथ मिश्र मय यातायात मोबाइल, ASI रमेश विष्ट, ASI बसन्त बल्लभ चाहली, TP जीत सिंह, चालक सचिन शर्मा, मय डायल 112 तथा समस्त चीता मोबाइल मय कर्मचारी गणों के सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र (यूएलएमएमसी) की द्वितीय संचालक निकाय की बैठक सम्पन्न हुई।

 

 

 

उक्त रैली कोतवाली रामनगर से रानीखेत रोड , लखनपुर होते हुए भवानीगंज समाप्त हुई । रैली के दौरान यातायात नियमों के पालन किए जाने संबंधी पैपलेट वितरित किए गए । तथा वाहन से लगातार अलाउसमेन्ट किया गया कि बिना हैलमेट, बिना डी. एल तथा नशे में वाहन न चलाये । लखनपुर चुगी पर टैक्सी, ट्रक, ऑटो चालकों को एकत्र कर ट्रैफिक नियमों के संबंध में अवगत कराया गया।