उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल रामनगर

SSP NAINITAL की विशेष पहल* सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से रामनगर क्षेत्र में लगाया “डिजिटल रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड”।

Spread the love

SSP NAINITAL की विशेष पहल* सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से रामनगर क्षेत्र में लगाया “डिजिटल रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड”।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

*सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ओवरस्पीड से होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से रामनगर क्षेत्र में लगाया “डिजिटल रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड”*

*रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड दूर से पकड़ लेगा वाहन चालक की स्पीड*

यह भी पढ़ें 👉  मां नन्दा देवी मेले के तहत कदली वृक्ष के नगर भ्रमण पर 09.09.2024 को नैनीताल में यातायात रहेगा डायवर्ट, पुलिस ने जारी किया विशेष यातायात प्लान

*वाहन चालकों को अपने वाहन की गति को निर्धारित गति में रहने के लिए करेगा प्रेरित*
●●●●●●●●●●●●●●●●●●

*प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु* रामनगर क्षेत्र में *Digital Speed Sign Board* लगाए जाने के निर्देश में आज दिनांक- 16/01/2024 को *यातायात निरीक्षक श्री आदेश कुमार द्वारा* अपनी टीम के साथ रामनगर क्षेत्र में काशीपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु *सिंह ढाबा पिरूमदारा क्षेत्र में रडार गतिसीमा बोर्ड (डिजिटल रडार स्पीड साईन बोर्ड) लगाया* गया, जिससे इस हाईटेक उपकरण से वाहन चालकों को उनकी गाड़ी की गति की सूचना मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की मुस्तैदी: माँ नंदा देवी महोत्सव की सुरक्षा में जुटे अधिकारी।

 

 

जब कोई वाहन इस साइन बोर्ड के पास से गुजरेगा, तो उसकी गति साइन बोर्ड पर प्रदर्शित हो जाएगी। चालक द्वारा अपने वाहन की गति सीमा देखने पर यदि वाहन की रफ्तार अधिक होगी तो वह अपने वाहन की रफ्तार को स्वयं से कम कर लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में बैठक ली।

 

 

जिसकी सहायता से *ओवर स्पीड के वाहनों में लगाम* लगेगी तथा *सड़क दुर्घटनाओं में कमी* लाई जा सकेगी।

 

 

*यह सुरक्षा बोर्ड वाहन चालको को अपनी गाड़ी की गति को निर्धारित गति में रहने के लिए प्रेरित करेगा।*