उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

कार्बेट टाइगर रिजव के धनगढ़ी स्थित इण्टरप्रिटेशन सेण्टर में रामनगर के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया।

Spread the love

कार्बेट टाइगर रिजव के धनगढ़ी स्थित इण्टरप्रिटेशन सेण्टर में रामनगर के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत वन्यप्राणी सप्ताह वर्ष 2023, कार्बेट टाइगर रिजर्व के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आज दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9.00 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मल्ला कानियॉ, रामनगर के छात्र-छात्राओं को कार्बेट टाइगर रिजव के धनगढ़ी स्थित इण्टरप्रिटेशन सेण्टर में शैक्षिक भ्रमण कराया गया तथा उन्हे वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई। इस दौरान स्कूली बच्चों को वन एव वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान इस क्षेत्र में हो रहे मानव वन्यजीव संघर्ष से भी उन्हे अवगत कराया गया और इस संघर्ष के कारणों को भी बच्चों को बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा का स्टंटबाजों, पटाखा बुलेट व लापरवाह चालकों भी शिकंजा जारी* *सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर ने स्टंटबाज़ों को पहुँचाया थाने, माफी मांगते आये नज़र*

 

 

इस दौरान इस विषय पर स्कूली बच्चों के कई सवालों के जवाब देकर उन्हे संतुष्ट किया गया। बच्चे सबसे ज्यादा संघर्ष के कारणों को जानना चाहते थे, जिस पर श्री बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली रेंज तथा श्री धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा द्वारा इस सम्बन्ध में उन्हे विस्तृत जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों ने इण्टरप्रिटेशन सेण्टर में रखे गये वन्यजीवों के डमी पर अपने सवाल रखे, जिनके बारे में उन्हे जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों ने पार्क भ्रमण की भी इच्छा जताई। स्कूल बच्चों मंे इस अवसर पर अत्यन्त उत्साह एवं खुशी देखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की

 

 

शैक्षिक भ्रमण के दौरान बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली रेंज तथा धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा हीरा सिंह मेहरा उपराजिक, स्वाति वन आरक्षी एवं अन्य सर्पदुली रेंज के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार श्रमिकों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

 

मीडिया सैल
कार्बेट टाइगर रिजर्व