उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामनगर ग्रीनफील्ड अकैडमी पीरुमदारा में स्वरचित कविता वाचन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

Spread the love

रामनगर ग्रीनफील्ड अकैडमी पीरुमदारा में स्वरचित कविता वाचन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

 

 रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

आज दिनांक 4 नवंबर 2023 दिन शनिवार को ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरुमदारा रामनगर में एक स्वरचित कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन देवभूमि सहोदय स्कूल के तत्वाधान में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि श्रीमान गणेश रावत एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों श्रीमान डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा मधुर, डॉक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा, श्रीमान ओम शरण आर्य चंचल,  श्रीमान शेष कुमार वार्ष्णेय सितारा, स्कूल सह प्रबंधक श्रीमान गौरव रावत एवं स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

 

सभी सम्मानित सदस्यों ने मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात गणेश वंदना का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पीरुमदारा, रामनगर, कालाढूंगी, गेबुआ एवं हल्द्वानी के विभिन्न स्कूलों ने प्रतिभाग किया। हल्द्वानी से प्रतिभाग करने वाले यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दून स्कॉलर पब्लिक स्कूल गेबुआ से, ग्रेट मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी, शाइनिंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदि स्कूलों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ स्मृति वन के समीप टाइगर ने एक गाय को बनाया अपना निवाला।

 

प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तर पर किया गया कनिष्ठ वर्ग जो कक्षा 6 से 8 तक के लिए था एवं वरिष्ठ वर्ग जो कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के प्रतिभागियों के लिए था। विभिन्न स्कूलों से आए होनहार प्रतिभागियों ने अपने कविता वाचन से सभी श्रोताओं का, निर्णायक मंडल का मन मोह लिया ।निर्णायक मंडल इस दुविधा में रहा कि किसको प्रथम या द्वितीय स्थान दिया जाए।

 

प्रीतियोगिता तो प्रतियोगिता होती हैं।इसलिए इसमें कनिष्ठ वर्ग में नंदिता गोस्वामी दून स्कॉलर पब्लिक स्कूल गेबुआ कालाढूंगी से प्रथम स्थान पर रही। जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर देवेश पपनै यूनिवर्सल कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी से एवं आराध्या गोस्वामी सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से रही।

यह भी पढ़ें 👉  पोषण माह: राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय राजपुरा में बालिकाओं की एनीमिया जांच, आयरन सिरप और ओआरएस वितरित

 

 

वरिष्ठ वर्ग में शैली मठपाल ग्रेट मिशन से प्रथम, खुशी जोशी दून स्कॉलर से द्वितीय स्थान पर एवं तुषिता नेगी शाइनिंग स्टार से तृतीय स्थान पर सुशोभित हुई। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर के सम्मानित किया गया ।अन्य बच्चों को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमान गणेश रावत जी ने कहा ऐसे प्रोग्राम बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को स्थान देने के लिए बहुत उचित होते हैं। ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने यह कार्यक्रम प्रस्तुत कर बाल कवियों को अपना नाम रोशन करने का एक मंच प्रदान करके बहुत ही श्रेष्ठ कार्य किया है। विद्यालय से प्रबंधक श्रीमान गौरव रावत ने सारे बच्चों के प्रस्तुति को उच्च स्तर वाला बताते हुए उनके इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  "स्कूल सुरक्षा को लेकर SSP नैनीताल ने बढ़ाई गश्त: अराजक तत्वों पर निगरानी"

 

 

विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी ने इस अवसर पर पधारे निर्णायक मंडल एवं मुख्य अतिथि का धन्यवाद पिरेक्षित करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि आज के वातावरण में बच्चों की इस छुपी हुई प्रतियोगिता प्रतिभा को अगर उचित स्थान मिले तो वह न केवल अपने माता-पिता और स्कूल का नाम स्थानीय लेवल पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी मान बढ़ा सकते हैं। स्कूल स्टाफ करने बच्चों की इन प्रस्तुतियों को उनके भविष्य में काम आने वाली, उनका नाम रोशन करने वाली बताकर उनका हौसला बढ़ाया।