उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

SSP NAINITAL के निर्देश पर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हेतु कड़ी चौकसी, कालाढूंगी पुलिस/SST टीम की सघन वाहन चैकिंग अभियान में 95,600/-₹ की नगदी जफ़्त।

Spread the love

SSP NAINITAL के निर्देश पर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हेतु कड़ी चौकसी, कालाढूंगी पुलिस/SST टीम की सघन वाहन चैकिंग अभियान में 95,600/-₹ की नगदी जफ़्त।

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

 

*SSP NAINITAL के निर्देश पर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हेतु कड़ी चौकसी*

*कालाढूंगी पुलिस/SST टीम की सघन वाहन चैकिंग अभियान में 95,600 की नगदी जफ़्त*

यह भी पढ़ें 👉  पैसे की खातिर दोस्त बना कातिल: हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े तीन हत्यारे।

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व* में नैनीताल पुलिस आगामी *लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार* है।

 

 

आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले *वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग* की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अहमदाबाद विमान हादसा: टेकऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर क्रैश, लपटों में घिरा मेघानी नगर क्षेत्र।

इसी क्रम में *थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री भगवान सिंह महर के नेतृत्व* में पुलिस/SST टीम द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र नया गाँव में चैकिंग के दौरान *वाहन संख्या UK-08BC-3444 इनोवा वाहन स्वामी देवात्मानंद* निवासी- तपोवन कुटीर आश्रम, उजैली, उत्तरकाशी के कब्जे से *कुल 95,600 रुपये बरामद किये गए।*

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए समुचित प्रबंधन के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

 

वाहन स्वामी देवात्मानंद से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

 

 

*पुलिस/SST टीम-*

1- कुणाल बिष्ट ( उपवन क्षेत्राधिकारी ) SST टीम प्रभारी
2- ASI जयवीर सिंह थाना कालाढूंगी
3- हो0गा0 मनोज राणा