उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

स्कूली बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के जरिए दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश।

Spread the love

स्कूली बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के जरिए दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

वाद-विवाद प्रतियोगिता में अहमद प्रथम, योगिता द्वितीय, साक्षी तृतीय

इको टूरिज्म सेंटर चूनाखान में तराई पश्चिमी एवं रामनगर वन प्रभाग का संयुक्त कार्यक्रम

वन्यजीव सप्ताह के छठे दिन तराई पश्चिमी वन प्रभाग एवं रामनगर वन प्रभाग ने इको टूरिज्म सेंटर चूनाखान में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। दून स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल गैबुआ के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूली बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उत्तराखंड संगीत गौरव सम्मान प्राप्त दून स्कूल की कक्षा 3 की छात्रा किरन कोटवाल ने बाँसुरी वादन व भजन सुनाया। समाधान कोचिंग सेंटर बैलपड़ाव के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के जरिए वन एवं वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पंगोट में बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू: जिला पर्यटन अधिकारी और ग्राम प्रधान ने किया उद्घाटन

 

एमपी इंटर कॉलेज रामनगर एवं जीआइसी ढिकुली के स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें अहमद रज़ा, योगिता नैनवाल, साक्षी रावत एवं कृष कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में हर्षिता सनवाल, विमला देवी, धनी राम आर्य आदि ग्रामीणों ने भी अपने विचार रखे। सहायक वन संरक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि वन एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए जन-सहभागिता आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  पीसीएस परीक्षा में सफल युवाओं ने जताया सीएम धामी का आभार

 

स्कूली बच्चे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इसके प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में एसडीओ पूनम कैंथोला व किरन शाह, प्रशिक्षु एसीएफ गंगा बुधलाकोटी, पवन नेगी, गौरव पन्त, प्रियंका सुंदली, आयशा बिष्ट, सरिता भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी विजेंद्र सिंह अधिकारी व ललित मोहन जोशी के साथ ही प्रकाश कोटवाल, ललिता बधानी, चेतना रावत, दिनेश चंद्र सिंह रावत, सरला मर्तोलिया, वंदना सिंह आदि शिक्षकों ने भी शिरकत की।