उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामनगर में अनुसूचित जाति आयोग की समीक्षा बैठक, ग्रामीणों की समस्याओं पर होगी त्वरित कार्यवाही

Spread the love

रामनगर में अनुसूचित जाति आयोग की समीक्षा बैठक, ग्रामीणों की समस्याओं पर होगी त्वरित कार्यवाही।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर, 26 सितम्बर। अनुसूचित जाति आयोग (राज्यमंत्री) के अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार, रामनगर में अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों की समस्याओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उनके निराकरण के निर्देश दिए गए।

अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचाना है। इसके लिए अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ काम करना होगा और लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्त हुई उत्तराखंड सरकार, औषधि विभाग का राज्यभर में औचक निरीक्षण अभियान

बैठक के बाद उन्होंने सुंदरखाल, लेटी चौपड़ा एवं रामपुर ग्राम का दौरा किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि सुंदरखाल ग्राम सभा के 500 परिवारों को जल्द ही बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही लेटी चौपड़ा और रामपुर ग्राम की अतिरिक्त भूमि संबंधी समस्याओं पर भी शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  “सीएम पुष्कर सिंह धामी को सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति”

मुकेश कुमार ने कहा कि गरीब तबके के वे लोग जो ऑनलाइन माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्राप्त नहीं कर पाते, उनके लिए ब्लॉक स्तर पर दो प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ये प्रतिनिधि घर-घर जाकर गरीब परिवारों का ऑनलाइन पंजीकरण कराएंगे और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मिलेगा बल

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समीक्षा बैठक में प्राप्त समस्याओं पर एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही की जाए और आयोग को इसकी रिपोर्ट भी भेजी जाए।

समीक्षा बैठक में ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी, जिला पंचायत सदस्य दीप चन्द्र, इंदर रावत, हरीश दफोटी, मिथिलेश बगड़वाल सहित बीडीओ अंशुल भट्ट (आईएएस), उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम, संबंधित ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।