उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

डाकघर मे हर आयु व हर आय वाले के लिय लाभदायक योजनाये है-रूबीना सैफी।

Spread the love

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

डाक चौपाल मे डाकघर मे मिलने वाली विभिन्न सुविधाओ व योजनाओ की जानकारी दी डाकघर मे हर आयु व हर आय वाले के लिय लाभदायक योजनाये है-रूबीना सैफी।रामनगर। स्थानीय डाकघर मे डाक कम्युनीटी डेवलमेंट प्रोग्राम मे ग्राहको को डाक घर मे चल रही जनपयोगी योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुये अधिकारियो के द्वारा ग्राहको से डाकघर की योजनाओ का लाभ उठाये जाने के लिये प्रेरित किया गया। इस मौके पर प्रोग्राम की मुख्य अतिथि नगर पालिका की सभासद व जिला योजना नैनीताल की सदस्या रूबीना सैफी ने अपने सम्बोधन डाकघर के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ को अन्य बेकिंग क्षेत्रो की अपेक्षा काफी लाभदायक व विश्वनीय बताते हुये हर वर्ग व हर आय वाले व्यक्ति के लिये लाभदायक बताते इन सुविधाओ व योजनाओ का लाभ उठाये जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के तहत कार गार्बेज इको फ्रेंडली बैग वितरण अभियान का शुभारंभ किया।

 

कार्यक्रम में उप डाकपाल रामनगर गुलजार हुसैन ने बताया कि डाकघर मे पॉच साल तक बच्चो के आधार कार्ड बनाये जाने व उनमे संधोधन किये जाने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के विभिन्न वर्गो व हर तबके के लोगो के लिये एक से एक लाभकारी योजनाये चल रही है तथा वर्तमान मे बालिकाओ के लिये सुकन्या योजना एकमात्र ऐसी योजना है जिसमे सर्वाधिक 8.5 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ प्रबंधक इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक नैनीताल दीपक गैरोला ने बताया कि पूरे देश के किसी भी डाकघर से एटीएम नही होने की स्थिति मे केवल आधार कार्ड से ही दस हजार रूपये निकाले जाने की सुविधा शहरी व ग्रामीणो क्षेत्रो के काफी लाभकारी साबित हो रही है तथा इसके अलावा पेशंनभोगी ग्राहको के लिये चलायी जा रही योजना का बड़ी संख्या मे पेशंनभोगी लाभ उठा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कृषि के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

 

गोष्ठी मे कमल सनवाल ने डाक विभाग मे चल रही विभिन्न लघु बचत योजनाओ, बैकिंग व बीमा आदि के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी ग्राहको को दी। डाक चौपाल मे पीएम किसान सम्मान निधि के खाते खोले गये व ग्राहको को वित्तीय समावेशन व वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी तथा इस अवसर पर लगे आधार कार्ड संसोधन कैम्प का बड़ी संख्या मे लोगो ने लाभ उठाया। इस अवसर पर डाक चौपाल में उदयपुरी बंदोबस्ती की ग्राम प्रधान प्रभा देवी, डॉ. जफर सैफी, रामनगर डाकघर निरीक्षक हेमंत यादव, उप डाकपाल गुलज़ार हुसैन, दीपक गैरोला, कमल सनवाल, डाकघरकर्मी प्रशांत गुप्ता, पीताम्बर पाठक, मनोज कुमार, जितेंद्र यादव, गुलशन महाराज, पोस्टमैन आदर्श कुमार, गुरुचरण सिंह, कुलवीर, सुषमा डोभाल, प्रीति रावत, लक्ष्मण सिंह, जीवन खुल्वे सहित बड़ी संख्या में ग्राहक आदि मौजूद रहे। फोटो-कार्यक्रम को सम्बोधित करती रूबीना सैफी व अधिकारी एवं उपस्थित ग्राहक।