उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

राम लला महोत्सव समिति: रामनगर में ध्वज यात्रा में राम भक्तों का उत्साह और आत्मीयता”

Spread the love

राम लला महोत्सव समिति: रामनगर में ध्वज यात्रा में राम भक्तों का उत्साह और आत्मीयता”

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

राम लला महोत्सव समिति के तत्वावधान में निकाली गई ध्वज यात्रा में राम भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग कहते दिखे भीड़ नही यह रेला है राम जी का रेला है। रविवार को ठीक तीन बजे रामा मंदिर से राम जी का डोला निकला। बालाजी मंदिर से बाला जी का डोला लेकर चली ध्वज यात्रा धीरे धीरे कोसी बैराज होते हुए डिग्री कालेज के मैदान पहुँची जहां भारी जन समूह एकत्र था। जय श्री राम का उदघोष करती ध्वज यात्रा जैसे जैसे नगर आगे बढ़ती गयी राम भक्तो का करवा उसमे जुड़ता चला गया। आलम यह था कि रानीखेत रोड पर तिल रखने की भी जगह नही थी। खुद आयोजको को उम्मीद नही थी कि इतनी भारी संख्या में लोग ध्वज यात्रा में शामिल हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की सख्ती और पुलिस की कड़ी चेकिंग का दिखा असर, बनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल संग एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार

 

 

 

विशाल ध्वज यात्रा डिग्री कालेज से रानीखेत रोड, एलआईसी मार्ग, मुख्य बाजार, भवानी गंज, बम्बाघेर, हनुमान गढ़ी होते हुए पायते वाली रामलीला के मैदान में विशाल भंडारे के रूप में परिवर्तित हो गयी।भीड़ आलम यह था कि ध्वज यात्रा का एक सिरा डिग्री कालेज में था तो दूसरा एलआईसी रोड होता हुआ रानीखेत रोड एमपी इंटर कालेज के मैदान पर पहुंच चुका था। ध्वज यात्रा के दौरान  महिलाएं बेसुद होकर नाचने ओर झूमने को विवश हो गयी। रामनगर के इतिहास में यह पहला मौका था जब इतनी भारी संख्या में राम भक्तो का हुजूम उमड़ा हो।  छोलिया नृत्य की रही धूम: कुमाऊ के परंपरागत वाद्य यंत्र छोलिया नृत्य के साथ भी महिलाये पुरुष नाचते गाते देखे गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं की मुलाकात: उभरते क्रिकेट खिलाड़ी आदित्य रावत का सम्मान"

 

 

 

राम जी का डोला व दरबार रहे आकर्षण का केंद्र: ध्वज यात्रा में भगवान श्री राम का डोला ओर राम दरबार की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही लोग श्री राम के डोले के दर्शनों के लिए टूट पड़े।  पुणे के बैंड ने किया मंत्र मुग्ध; पुणे महाराष्ट्र से आया महिला पुरुष। बैंड को देखकर लोग मंत्र मुग्ध दिखे। बैंड की धुन पर लोग नाचे गाते झूमते रहे।