“कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर: वन गुजरों की सुरक्षा के लिए जन-जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
दिनांक 15.04.2024 को कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर (नैनीताल) के अन्तर्गत झिरना रेंज की दक्षिणी सीमा पर स्थित फांटो पश्चिमी बीट पत्थरकुंआ चौड़ में स्कूली बच्चों एवं वन गुजरो के साथ वनो की अग्नि से सुरक्षा हेतु एक जन-जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्री अजीत कुमार चौहान, कार्यालय प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी झिरना व अन्य वन कर्मचारियों द्वारा वनों की अग्नि से सुरक्षा/रोकथाम में
वन गूजरों की भूमिका को बताया गया साथ ही वन कर्मचारियों द्वारा वन गुजरों / स्कूली बच्चों को वनाग्नि रोकथाम हेतु अपनाये जाने वाले उपायों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी साथ ही वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु सहयोग की अपील की गयी। वनाग्नि से सम्बन्धित किसी भी प्रकार दुर्घटना घटित होने पर निकटवर्ती अग्नि कू-स्टेशनों में तत्काल सूचना उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया।
वनाग्नि सुरक्षा हेतु अब्दुल सत्तार, वन गुजर सहित विभिन्न वन गुजर परिवारों की ओर से वन कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। गोष्ठी में निम्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेः-
1. नन्द किशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी झिरना रेंज।
2. अजीत कुमार चौहान, कार्यालय प्रभारी, झिरना रेंज।
3. दीपक कुमार, वन आरक्षी, झिरना रेंज।
4. मकसूद अली, वन आरक्षी, झिरना रेंज।
5. धनीराम जदली, वन आरक्षी, झिरना रेंज।
6. आनन्द सिंह, एसटीपीएफ झिरना रेंज।
7. जगदीश राणा, एसटीपीएफ, झिरना रेंज।
8. तारादत्त दानी, वन आरक्षी झिरना रेंज ।
१. आलोक सिंह रांगड़, वन आरक्षी, झिरना रेंज।
10. प्रवेश कुमाई, वन आरक्षी, झिरना रेंज।
11. अब्दुल सत्तार वन गुजर
12. विभिन्न स्कूली विद्यार्थी सहित विभिन्न वन गुजर परिवार।
वन क्षेत्राधिकारी झिरना रेंज कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर नैनीताल