“पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर, में 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण समारोह: शिक्षा और राष्ट्रभक्ति के मेलजोल”
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस
(एनसीसी परेड रही मुख्य आकर्षण)
रामनगर।75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांक 26 जनवरी, 2024 को पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में ध्वजारोहण प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ.)एम.सी.पाण्डे द्वारा किया गया।ध्वजारोहण के पश्चात समारोहक लेफ्टिनेंट(डॉ.) डी.एन.जोशी ने निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के संदेश का वाचन किया जिसमें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए राष्ट्रीय पर्व पर एकजुट होकर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत, अनुशासित नागरिक के रूप में श्रद्धावनत होकर भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के यशस्वी वीर शहीदों, वीरांगनाओं एवं जननायकों को पुष्पांजलि समर्पित कर उनके त्याग, बलिदान एवं राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित होकर भारत राष्ट्र के मूल्यों, उद्देश्यों एवं आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेने की बात कहकर विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा, रोजगार एवं कौशल विकास में पूर्ण मनोयोग से उत्तम प्रयास की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों द्वारा परेड मुख्य आकर्षण रहा।79 व 24 यूके.बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.)डी.एन.जोशी व लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृष्णा भारती के निर्देशन में मार्चपास्ट कर सलामी दी। प्राचार्य एवं समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा शौर्य दीवार पर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका स्मरण किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनोज कुमार व महिमा छिम्वाल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। सन्जना बिष्ट व पूजा मेहरा ने गणतन्त्र दिवस पर विचार व्यक्त किए। भावना, दीक्षा, वेदिका,कविता आदि द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए।मुख्य अतिथि डॉ.प्रमोद कुमार अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने गणतन्त्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इतिहास विभाग प्रभारी डॉ.शरद भट्ट ने गणतन्त्र दिवस व भारतीय संविधान के विषय में विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।अंत में प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए सभी से आत्मानुशासित होकर अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन कर राष्ट्र को सुविकसित, समृद्धशाली तथा विश्व अग्रणी बनाने का संकल्प हेतु विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ.विनीता
प्रो.आर.डी.सिंह,प्रो.एस.एस.मौर्य,प्रो.जे.एस.नेगी,प्रो.अनुमिता अग्रवाल,डॉ.प्रमोद जोशी,डॉ.जया भट्ट,डॉ.योगेश चन्द्र,डॉ.दीपक खाती,डॉ.भावना पन्त,डॉ. पंत,डॉ.प्रकाश पालीवाल,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविन्द सिंह जांगपांगी,शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र संघ पदाधिकारी,छात्र-छात्राएं व एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।