🔸क्यारी गांव में फिर लहराया नवीन सती का परचम, विनोद बुधानी को 20 वोटों से हराया🔸
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
रामनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत क्यारी गांव से नवीन सती ने एक बार फिर ग्राम प्रधान पद पर जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी विनोद बुधानी को 20 मतों के करीबी अंतर से हराकर लगातार दूसरी बार प्रधान पद पर कब्जा जमाया।
यह जीत न सिर्फ उनके पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों पर जनता की मुहर है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि गांववासियों ने एक बार फिर उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया है।
चुनाव परिणाम आने के बाद समर्थकों ने उत्साहपूर्वक जीत का जश्न मनाया और गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला।