रामनगर पीएनजी कॉलेज में संगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभाओं का सम्मान
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
रामनगर।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की संगीत विभागीय परिषद द्वारा संगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्रारम्भ ज्योति, कविता,अंजू के द्वारा मां सरस्वती की वंदना वीणावादिनी तेरी जय हो के भक्तिपूर्ण गायन से हुआ। कार्यक्रम में डॉ.लोतिका अमित, डॉ.अलका एवं डॉ. विजय कुमार निर्णायक रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों से आये पन्द्रह प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।
छात्र छात्राओं ने सुमधुर भजनों , लोक गीतों, ग़ज़लों सहित लोकप्रिय गीत संगीत का सुमधुर गायन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अमित एवं ज्योति, द्वितीय स्थान पर प्रियांशु एवम दीपक कुमार,तृतीय स्थान पर अंजू तथा कविता, तथा गौरव, को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रदर्शन को देखकर उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की एवं विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।तकनीकी सहायता गोविन्द सिंह मेवाड़ी द्वारा की गयी।अंत में विभाग प्रभारी डॉ. शिप्रा पंत ने सभी सम्मानित अतिथियों,प्राध्यापकों और प्रतियोगियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।कार्यक्रम में डॉ.पुनीता कुशवाहा, डॉ.नीमा राणा,डॉ.ममता भदोला जोशी, डॉ.डी.एन. जोशी,डॉ.भानु दुर्गापाल आदि मौजूद रहे।