“चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर्व को लेकर थाना हाजा में अमन कमेटी व गणमान्य नागरिकों की बैठक”
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
आज दि0 13.08.25 को थाना हाजा पर आगामी चेहल्लुम पर्व व श्री कृष्ण जनमाष्टमी पर्व के परिपेक्ष्य मे अमन कमेटी,चेहल्लुम कमेटी व बाजार के संभ्रात व्यक्तियो के साथ श्रीमान व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस तथा प्रभारी गर्जिया चौकी उ0नि0 गगनदीप सिंह व एल0आई0यू0 प्रभारी उ0नि0 महेन्द्र सिंह नेगी की मौजूदगी मे मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे उक्त पर्वो मे आने वाली समस्याओ के बारे मे जानकारी की गई तथा उनके निदान के सम्बन्ध मे व्यक्तियो द्वारा अपने अपने सुझाव रखे गए । मीटिंग मे मौ0 अकरम चेयरमैन नगरपालिका रामनगर , श्रीमती अमिता लोहनी पूर्व उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग, मौ0 शमी उर्फ छम्मो अध्यक्ष मोहर्रम कमेटी, नसीमुद्दीन पूर्व अध्यक्ष मोहर्रम कमेटी, इरफान सैफी सचिव मोहर्रम कमेटी, तनुज दुर्गापाल सभासद, हरमिन्दर सिंह आनन्द उपाध्यक्ष गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी रामनगर , मनमोहन अग्रवाल संरक्षक देवभूमि व्यापार मण्डल रामनगर, अमित अग्रवाल प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष रामनगर, बृजकिशोर चड्डा कोषाध्यक्ष आदर्श रामलीला कमेटी रामनगर, प्रदीप कुमार पूठिया अध्यक्ष आदर्श रामलीला समीति भवानीगंज, राजीव अग्रवाल मन्त्री आदर्श रामलीला समीति भवानीगंज, लल्ला मिया सफाई निरीक्षक नगरपालिका रामनगर आदि मौजूद रहे ।

