उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

माहिर खान और शाहिद वाहिद खान की टीम ने उत्तराखंड में किया सूफी एल्बम की शूटिंग, जल्द होगा रिलीज

Spread the love

माहिर खान और शाहिद वाहिद खान की टीम ने उत्तराखंड में किया सूफी एल्बम की शूटिंग, जल्द होगा रिलीज

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर, उत्तराखंड: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर माहिर खान अपनी पूरी टीम के साथ सूफी एल्बम की शूटिंग के लिए रामनगर पहुंचे। इस एल्बम की शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न खूबसूरत स्थानों जैसे रामनगर, कोटाबाग, ढिकुली और नैनीताल में की गई। इस गाने में प्रसिद्ध सिंगर हर्षदीप कौर ने प्लेबैक किया है, और मुख्य भूमिका में सम्यक कुमार और सिमर खनेजा नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेघर लोगों को बांटे कंबल

 

 

 

एल्बम के निर्देशक सूर्यांश सैनी हैं, जबकि माहिर खान ने इस एल्बम के बारे में बताया कि देवभूमि उत्तराखंड की सुंदर वादियों, पहाड़ों, नदियों और जंगलों को फिल्माने के लिए यह स्थान बेहद उपयुक्त था। शूटिंग की प्रक्रिया तीन से चार दिन में पूरी की गई, और इस एल्बम का लॉन्च एक से डेढ़ महीने में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप के समापन समारोह में किया प्रतिभाग।

 

 

 

माहिर खान ने यह भी बताया कि इस एल्बम का आयोजन रामनगर में भी किया जाएगा, ताकि स्थानीय दर्शकों को इस बेहतरीन संगीत वीडियो का अनुभव मिल सके। इस एल्बम के जरिए देवभूमि उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता को दुनिया भर में प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 45 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, कार्यक्षेत्र में पूरी लगन से काम करने का किया आह्वान