उत्तरायणी (घुघूती त्यौहार) एवं मकर सक्रांति के मौके पर कांग्रेस कार्यालय में “माघ खिचड़ी भोज” का आयोजन किया गया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक
रामनगर। उत्तराखण्ड के लोक पर्व उत्तरायणी (घुघूती त्यौहार) एवं मकर सक्रांति के मौके पर कांग्रेस कार्यालय में “माघ खिचड़ी भोज” का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं और जनता को खिचड़ी परोसते हुए कहा कि मकर सक्रांति के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा माघ खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले छः माह से अशांत पूर्वोत्तर के इस राज्य से यात्रा शुरू कर पूरे विश्व को संदेश दिया है कि भले प्रधानमंत्री मणिपुर के लिए चिंतित न हो लेकिन कांग्रेस पार्टी संकट के समय किसी राज्य को उसके हाल पर अकेला नहीं छोड़ सकती।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों की बाबत उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है। जल्द ही वह इन चुनावों में केंद्र की मोदी सरकार से बदला लेकर उसे सत्ता से बाहर करने वाली है।
इस दौरान भुवन शर्मा, देश बंधु रावत, ओम प्रकाश, सुमन जोशी, ललिता उपाध्याय, ऊषा जोशी, बीना रावत, तारा नेगी, अनिल अग्रवाल खुलासा, हरिप्रिया सती, भास्कर चम्याल, वीरेंद्र तिवारी, सुमित तिवारी, उमाकांत ध्यानी, मौ. आफाक, मोइन खान, युवा कांग्रेस महासचिव राहुल नेगी, डीसी हर्बोला, नरेश कालिया, महेंद्र नेगी, उमा शंकर गुप्ता, पंकज पांडेय, लीलाधार जोशी, बाली राम, मोहम्मद मुजीब, ललित जोशी, बिक्रम भट्ट, देवेंद्र चिलवाल, एन डी पंत, महेश पांडेय आदि मौजूद रहे।