उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

संस्कार भारती में दायित्व है पद नहीं, दायित्व में अनुभूति होती है अनुभूति का स्पंदन होता है_ बांकेलाल गौड़।

Spread the love

संस्कार भारती में दायित्व है पद नहीं, दायित्व में अनुभूति होती है अनुभूति का स्पंदन होता है_ बांकेलाल गौड़।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

संस्कार भारती उत्तराखंड प्रांत की प्रबंधकारिणी बैठक एवं दो दिवसीय प्रांतीय साधारण सभा का आयोजन  अग्रवाल सभा भवन रामनगर में 19 और 20 अगस्त को संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम में केंद्रीय अधिकारी  बांकेलाल गौड़ आगरा, अखिल भारतीय सहकोषाध्यक्ष सुबोध कुमार शर्मा दिल्ली,  देवेंद्र सिंह रावत क्षेत्र प्रमुख पश्चिम उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बाजपुर, प्रांत अध्यक्ष श्रीमती सविता कपूर देहरादून, प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ गिरीश चंद्र शर्मा नैनीताल, प्रांत उपाध्यक्ष  प्रभाकर सारस्वत काशीपुर, प्रांत महामंत्री पंकज अग्रवाल एडवोकेट काशीपुर, प्रांत कोषाध्यक्ष  अभिषेक पाठक काशीपुर की मंच पर उपस्थित और मंचासीन द्वारा मां भारती के और नटराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि से प्रारंभ हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  जनसुनवाई में त्वरित न्याय: दिव्यांग पिंटू सागर को मिला नया ई-रिक्शा

 

दो दिन चली लगातार बैठकों में पूरे प्रांत से विविध कलाओं के कला साधक एवं सभी इकाइयों से कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे जिसमें संस्कार भारती की पिछले वर्ष की कार्यवाहियों का वाचन हुआ और आगामी कार्य योजनाओं पर गहन विचार विमर्श हुआ। उपस्थित सभी विद्या संयोजकों और कलासाधकों ने संस्कार भारती के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु नए-नए प्रस्ताव रखे जिन पर चिंतन मनन के बाद साधारण सभा में यह निर्णय लिया गया कि इन प्रस्तावों पर हम प्रदेश सरकार और प्रदेश शासन से अपनी बात रखें जिससे कि स्थानीय लोक कलाओं स्थानीय कलाकारों और प्रदेश में सांस्कृतिक धरोहर के प्रचार प्रसार और संरक्षण हो। स्थानीय कलाकारों को जीविकोपार्जन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम बनें।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगजनों के लिए डेटाबेस और शिविर: योजनाओं का लाभ सुनिश्चित होगा

 

हमारी संस्कृति हमारा गौरव को चरितार्थ करने वाले कार्यक्रम हों। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देहरादून पौड़ी श्रीनगर पिथौरागढ़ हल्द्वानी चंपावत रुद्रपुर गदरपुर रुड़की हरिद्वार टनकपुर काशीपुर इत्यादि स्थानों से कलासाधक और कार्यकर्ता दोनों दिन रहे। बैठक का समापन पर सभी बंधुओ ने आयोजक नैनीताल जिला इकाई के अध्यक्ष शलभ मित्तल, मंत्री ऋषि अग्रवाल, अंकित, विभाग संयोजक ईशान अग्रवाल ,नितेश अग्रवाल,संदीप गर्ग का तिलक चंदन लगाकर और पुष्प वर्षा कर धन्यवाद एवं अभिनंदन ज्ञापन किया और वंदे मातरम गीत के साथ समापन किया।