उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

पब्लिक स्कूल संगठन की बैठक में उठे अहम मुद्दे, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से जल्द होगी मुलाकात, एडमिशन आयु सीमा और सुरक्षा पर जोर।

Spread the love

पब्लिक स्कूल संगठन की बैठक में उठे अहम मुद्दे, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से जल्द होगी मुलाकात, एडमिशन आयु सीमा और सुरक्षा पर जोर

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर: पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक निजी रेस्टोरेंट में संपन्न हुई, जिसमें संगठन से जुड़े कई प्रमुख स्कूलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह रावत ने की। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों के सुरक्षित भविष्य और स्कूलों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी नदी में जलस्तर वृद्धि पर आपदा अभ्यास, 12 लोगों का सफल रेस्क्यू।

 

 

यूकेजी से कक्षा एक में प्रवेश की आयु को लेकर असमंजस

बैठक में मुख्य रूप से न्यू एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहत कक्षा एक में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 6 वर्ष निर्धारित करने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। इससे पूर्व लिए गए प्रवेश में कई छात्र इस मानक को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनके शैक्षणिक वर्ष के प्रभावित होने की संभावना है। इस विषय पर संगठन के पदाधिकारी जल्द ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत से मुलाकात कर पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी छूट प्रदान करने का अनुरोध करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भारत के उपराष्ट्रपति महोदय के जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक प्लान*

 

 

 

एनईपी और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा
बैठक में नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत एनसीईआरटी व अन्य पब्लिकेशन की किताबों पर विचार किया गया। साथ ही, बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थित ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर भी विशेष चर्चा की गई। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की प्रतिबद्धता दोहराई और सरकार से आवश्यक सुधारों की मांग करने का निर्णय लिया।

 

 

 

बैठक में मौजूद प्रमुख सदस्य

इस महत्वपूर्ण बैठक में ग्रेट मिशन स्कूल के डायरेक्टर  प्रसून श्रीवास्तव, मदर ग्लोरी की संस्थापक प्रधानाचार्य श्रीमती मीना पांथरी, दून स्कॉलर्स अकादमी के डायरेक्टर  खगेंद्र भट्ट, शाइनिंग स्टार स्कूल के डायरेक्टर  डी एस नेगी, गार्डन वैली के प्रधानाचार्य  पीतांबर नेगी, मेहरा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर  पंकज मेहरा, गुरु नानक स्कूल के प्रधानाचार्य  हिमांशु जोशी, अल्फा मिशन के डायरेक्टर लुइंसीम और आईसीसी टांडा के प्रधानाचार्य  मनोज रावत सहित अन्य प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क नहीं स्टंट ग्राउंड, नैनीताल पुलिस ने दिखाई कानून की ताकत

 

 

 

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु सरकार से जल्द आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।