
कॉर्बेट क्षेत्र के होटल स्वामी बिजली बिलों से परेशान, विभाग से की जांच की मांग।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर।
जिम कॉर्बेट क्षेत्र के होटल व्यवसायी इन दिनों बढ़े बिजली बिलों से त्रस्त हैं। लगातार कई महीनों से भारी बिल आने पर बुधवार को होटल संगठन के पदाधिकारी और सदस्य अधिशासी अभियंता विद्युत श्री गोविंद सिंह कार्की से मिले और बिलिंग प्रक्रिया की गड़बड़ियों पर खुलकर नाराज़गी जताई।
जिम कॉर्बेट रिजॉर्ट्स जीएम एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार साह, के नेतृत्व में आज होटल व्यवसाइयों ने जिसमें होटल संगठन के उपसचिव अनिल बोठियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश कांडपाल, प्रताप मेहरा, रवि बधानी, दीपक शर्मा समेत कई होटल स्वामी और कर्मचारीयो ने अधिशासी अभियंता से मुलाकात की।
होटल स्वामियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से बिजली के बिल औसतन दोगुने से भी अधिक आ रहे हैं, जबकि खपत में कोई उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे छोटे और मध्यम होटल संचालकों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
अधिशासी अभियंता गोविंद सिंह कार्की ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और कहा कि विभाग की ओर से बिलिंग प्रक्रिया की विस्तृत जांच कराई जाएगी। यदि किसी उपभोक्ता के बिल में त्रुटि पाई जाती है, तो उसका तत्काल सुधार किया जाएगा।
राजीव शाह ने कहा कि, “हम सरकार और विभाग से अपील करते हैं कि पर्यटन क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को देखते हुए होटल उद्योग को राहत दी जाए। बढ़े हुए बिजली बिल न केवल व्यवसाय को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि रोजगार पर भी असर डाल रहे हैं।





















