उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा: धूमधाम से भरी फेयरवेल पार्टी का किया आयोजन”

Spread the love

“ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा: धूमधाम से भरी फेयरवेल पार्टी का किया आयोजन”

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

दिनांक 17 फरवरी शनिवार को ग्रीनफील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पल मदर रामनगर में क्लास 12th के छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने सभी बच्चों का मन मोह लिया एकेडमिक ईयर 2023 24 कि इस फेयरवेल पार्टी में मिस ग्रीनफील्ड अकैडमी का ताज गीता रावत के सर पर सजा वही तनिष्क भारद्वाज मिस्टर ग्रीनफील्ड अकैडमी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा पहुँचे सुदूर बूथों तक – निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर रखी सीधी नज़र

 

विद्यालय प्रबंधक गौरव रावत ने बच्चों को उनके आने वाली भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया एवं समय के मूल्य पर जोर दिया। अवधेश कुमार जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को खुद के मन से प्रेरित होने की बात कही और कहा कि बच्चों को अपनी आत्मा की बात सुनकर अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  "भक्ति और भारतीय संस्कृति का संगम: काशीपुर में इस्कॉन भक्तों ने रच दिया आध्यात्मिक दृश्य"

 

विद्यालय प्रधानाध्यापक श्रीमान सुरेंद्र कुमार शर्मा जी ने अनुशासन की महत्ता पर बल देते हुए बच्चों को जीवन में अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि जीवन में सबसे अधिक महत्वपूर्ण अगर कोई पहलू है तो वह अनुशासित जीवन ही है जो अनेक रूपों में व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें 👉  . रामनगर: हाईकोर्ट के निर्देश पर मदरसे से प्रशासन ने हटाई सील

 

 

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सभी अध्यापकों के साथ इस पल को यादगार बनाने के लिए फोटो लिए एवं गुरुजनों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय महाप्रबंधक श्रीमान एसपीएस रावत जी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय अध्यापकों की पूरी-पूरी प्रशंसा की।