बसंत महोत्सव 2024 हेतु कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर आज प्रगतिशील संस्कृत पर्वतीय समिति पैठपड़ाव रामनगर में बसंत महोत्सव 2024 हेतु कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुवे गिरीश मठपाल द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष बसंत महोत्सव के भव्य आयोजन की सफलता के पश्चात इस वर्ष भी बसंत महोत्सव 2024 को वृहद और भव्य बनाने हेतु अपना सुझाव,प्रस्ताव दिया जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया। समिति सचिव दीप जोशी द्वारा बताया गया कि बसंत महोत्सव में जन सहभागिता और सहयोग हेतु सभी सदस्यों की आमसभा 24 दिसंबर 2023 को अपराह्न 2 बजे समिति प्रांगण में आयोजित की जाएगी।
बसंत महोत्सव का आयोजन 12 फरवरी की विद्यालय स्तरीय सांस्कृतिक लोकनृत्य प्रतियोगिता तथा महिलाओं हेतु एपर्न प्रतियोगिता 13 फरवरी सांस्कृतिक झांकी, जुलूस जिसने सभी विद्यालय तथा महिला समूहों के साथ उत्तराखंड के अन्य हिस्सों से आई टीमें प्रतिभाग करेंगी, 14 तथा 15 फरवरी को उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आई टीमों द्वारा लोक गाथाओं पर आधारित नृत्य एवं नाट्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगा।महोत्सव में सहयोग हेतु सभी क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों, प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेतिक संघटनो सामाजिक व्यक्तियों तथा संगठनों से समिति के सदस्य संपर्क कर उनसे सहयोग हेतु आग्रह करेंगे।