“सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बारिश से पहले की तैयारियों पर जोरदार प्रयास”
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
अपनें काम के बलबूते पहचाने जाने वाले नीवर्तमान सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा, वर्तमान मे बारिश और आपदा से लड़ने के लिए समय से नालियों,बड़े नालो की सफाई और कोसी तड़बंद पर जोरसोर से कार्य करवाया जा रहा है, ताकि किसी तरह की कोई जन हानि या किसी जन मानस को उसकी सम्पत्ति का नुकसान ना हो, सभासद द्वारा बताया गया की उनके द्वारा सभी विभागों से माँग पत्र द्वारा उनके स्थानीय क्षेत्र मे पानी के बहाव व निकासी मे किसी तरह का अवरुद्ध उत्तप्पन ना हो इस पर समय रहते माँग रखी गयी है की सभी कार्य बरसात से पहले पहले करा दिए जाए, जिस हेतु वह स्वयं प्रयासरत है, उन्होंने सभी विभागों को अवगत कराते हुवे सभी नालियों, नदियों पर निर्माण कार्य और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की माँग की हुई है, उनका कहना है
की हमारे सफल प्रयासों से पिछले कई वर्षो से होनी वाली कई ऐसी समस्याए जो की जन मानस को प्रभावित करती थी लगभग सुधार दी गयी है जिसमे विभागों द्वारा उन्हें काफी मदद प्राप्त हुई है, जिसमे NH 121 रानीखेत रोड पी डब्लू डी समीप रोड पर आने वाला मलवा अब काफ़ी हद तक रोड पर आने से पत्थरो के जाल द्वारा दिशा परिवर्तित कर दिया गया है, वही आमदण्डा से आने वाला पानी काफ़ी हद तक कई जल स्रोतो की तरफ बाँट दिया गया है, वही इस बार कोसी नदी के बहाव को भी पम्पापुरी से काफी उप्पर से कोसी मे कटाव कर बिच मे डालने का प्रयास किया गया है। जिससे कोसी नदी मे तेज बहाव आने पर भी वह सीधा किसी भी क्षेत्र मे कटाव की स्तिथि उत्पन्न ना करने पाए, जिस हेतु उन्होंने सभी कार्यरत विभागों का धन्यवाद भी अदा किया है, जिनके द्वारा समय पर अपना काम पूरा किया गया है।