कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर वनों को अग्नि सुरक्षा हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक
आज दिनांक 02.02.2024 को वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह-2024 के अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर (नैनीताल) के ढेला रेंज अन्तगर्त वनों की अग्नि सुरक्षा हेतु रुद्र वीणा पब्लिक स्कूल ग्राम ढेला में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों एवं ग्रामवासियों को वनों के महत्व के बारे में बताया गया तथा किसी भी अग्नि दुर्घटना की सूचना तुरन्त निकटतम वन चौकी में देने का अनुरोध किया गया एवं विगत वर्ष की भाँति वनों की अग्नि से सुरक्षा में सहयोग की अपील की गयी ।
इस अवसर वनों की अग्नि से सुरक्षा के सम्बन्ध में रुद्र वीणा पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक शंकर सिंह रावत द्वारा ग्रामीणों की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। गोष्ठी में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों, ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
1- अजय कुमार ध्यानी वन क्षेत्र अधिकारी ढेला
2- शंकर सिंह रावत प्रबन्धक रुद्र वीणा पब्लिक स्कूल ।
3- मदन मोहन ग्राम प्रधान ढेला
4- मदन सिंह जलाल, अध्यक्ष ई०डी०सी० ढेला
5- भारत सिंह गुसाई वन दरोगा
6- होरीलाल वन दरोगा
7-कु० पूजा तिवारी वन दरोगा
8- कुलदीप ध्यानी वन आरक्षी
9- गोधन सिंह वन आरक्षी
10- प्रताप सिंह रावत
11- कमल अधिकारी एवं अन्य ग्रामवासी ।
वनक्षेत्राधिकारी देला
कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर (नैनीताल)