गाजीपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

अचानक बिजली की तार टूटने से एक बालिका की हूई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए  भेजा।

Spread the love

अचानक बिजली की तार टूटने से एक बालिका की हूई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए  भेजा।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में शनिवार को अचानक बिजली का तार टूटकर गिरने से एक बालिका की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख- पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  डायल 112 में झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करना पड़ा भारी, खन्सयू पुलिस ने की 10,000 रुपये की चालानी कार्रवाई।

 

गांव निवासी अंशु (13) सुबह आठ बजे घर के बाहर बर्तन धोने के लिए बाल्टी में पानी भरकर जैसे बर्तन के पास आई, ऊपर से गुजर रही बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। इससे बिजली से झुलसकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों के रोने- बिलखने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

मृतका के पिता रामअवध राम मेहनत मजदूरी करके बच्चों का जीविका चलाते थे। लेकिन काफी दिनों से गंभीर बीमारी के चलते खाट पर पड़े हुए। मृतका की मां शारदा देवी की दो वर्ष पूर्व गंभीर बीमारी के चलते मौत हो है। घटना की सूचना पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि ने पहुंचकर सांत्वना दी। ग्राम प्रधान संतोष यादव ने पहुंचकर परिजनों का मदद की।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल पुलिस ने मेले में बिछड़ी बालिका को उसकी माता से मिलाकर लौटाई चेहरे की खोई मुस्कान।