उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर हुई गोष्ठी एवं सशक्त भू कानून की मांग को लेकर कांग्रेस ने भेजा ज्ञापन।

Spread the love

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर हुई गोष्ठी एवं सशक्त भू कानून की मांग को लेकर कांग्रेस ने भेजा ज्ञापन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन का देश में बढ़ते फासीवादी हमले पर चिंता व्यक्त कर इसका पुरजोर विरोध करने का संकल्प दोहराया गया। अनिल अग्रवाल खुलासा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल ने पार्टी की रीति नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की आत्मा में गांधीवाद की वैचारिकी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने ‘संवादी’ कार्यक्रम में की शिरकत, कहा— प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बना वैश्विक शक्ति

 

 

 

देश में बढ़ते फासीवाद का मुकाबला करने के लिए सभी को गांधीवाद को अपना हथियार बनाना पड़ेगा। कार्यक्रम में भुवन शर्मा, राहुल नेगी, देशबंधु रावत, मौ. हाशिम, ललिता उपाध्याय, जावेद खान, अनिल अग्रवाल खुलासा, ओमप्रकाश, सुमन जोशी, अकरम, बीना रावत, पुष्पा देवी, विनय पलडिया, कुबेर सिंह बिष्ट, करीम आदि मौजूद रहे।

**************************************

सशक्त भू कानून की मांग को लेकर कांग्रेस ने भेजा ज्ञापन

रामनगर। प्रदेश में सशक्त भूकानून की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा। नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा तथा युंका प्रदेश महासचिव राहुल नेगी की अगुवाई में एसडीएम राहुल शाह के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में लागू भू-कानून का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। विगत चुनाव में पूर्व मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार द्वारा जिस तरह भूमि व्यवस्था में आत्मघाती संशोधन कर उत्तराखण्ड की भूमि को बाहरी लोगों के लिए खोल दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में विवाद के बाद बेरहमी से की गई हत्या, आरोपी ने कबूला जुर्म

 

 

उससे उत्तराखण्ड की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। इसलिए आपसे आग्रह है कि प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू कराया जाए, ताकि प्रदेश की भूमि की खुली लूट-खसोट बंद कर कांग्रेस द्वारा लागू स्थानीय बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार में 70 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा।

 

 

 

 

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में देशबंधु रावत, मौ. हाशिम, ललिता उपाध्याय, जावेद खान, अनिल अग्रवाल खुलासा, ओमप्रकाश, सुमन जोशी, अकरम, बीना रावत, पुष्पा देवी, विनय पलडिया, कुबेर सिंह बिष्ट, गाजी करीम आदि मौजूद रहे।