जरा हटके रामनगर

बच्चे अखबार पढ़ने की आदत को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं*:: *घिल्डियाल।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

*एक दूसरे के अधिकार के प्रति सजगता एवं सम्मान जरूरी::पन्त*

तहसीलदार रामनगर बिपिन चंद्र पंत ने बच्चों से एक दूसरे के अधिकार के प्रति सजगता एवं सम्मान को जरूरी बताया। डिग्री कॉलेज में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिन के शिविर में बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार पंत ने कहा कि मानवाधिकार तभी सुरक्षित हो सकता है जब हम एक दूसरे के अधिकार के प्रति सजगता एवं सम्मान का भाव रखें उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ दूसरों के अधिकारों के प्रति भी सजग रहें। बच्चों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बच्चों को मानव अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए कहा की हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य के बारे में भी जागरूक रहना है तथा विश्व को हर नागरिक के मानव अधिकारों की रक्षा करने हेतु जागरूक रहना है।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन/सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को किया ब्रीफ, दिए निर्देश।

 

 

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चन्द्र घिल्डियाल ने बच्चों के मानवाधिकार के बारे में कहा कि प्राथमिक शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। बच्चों से आग्रह किया की वह अखबार पढ़ने की आदत को फिर से विकसित करें तथा अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं तथा मोबाइल/इन्टरनेट का प्रयोग जरूरत पर ही करें।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

एनएसएस के समन्वयक जगमोहन सिंह नेगी ने 2022 के मानव अधिकार दिवस की थीम लाइन “सभी के लिए प्रतिष्ठा,स्वतंत्रता और न्याय” के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्राचार्य एमसी पांडे,डॉo एसoएसo मौर्य, प्रोoजीoसीo पन्त, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रोoजगमोहन सिंह नेगी तथा छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि: नैनीताल पुलिस की रामनगर में बड़ी कार्रवाई"