उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

आयुष म्यूजिक एंड डांस अकेडमी: नए वर्ष के साथ शिक्षा की ओर महत्वपूर्ण कदम”

Spread the love

पर्वतीय समिति पैठपड़ाव मे शुरू हुवा निःशुल्क दस दिवसीय संगीत व कला नृत्य शिविर

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

नव वर्ष के उपलक्ष्य मे दिनांक 1 जनवरी 2024 से चल रहे आयुष म्यूजिक एंड डांस अकेडमी निःशुल्क संगीत, नृत्य व वाद्य यत्रो की कक्षाएं,शिविर मे वाद्य यंत्रो व संगीत के माध्यम से कई बच्चों को प्रतियोगिताओं हेतु अशोक कोटवाल द्वारा गुर सिखाये जा रहे है, चुकी इससे पहले अशोक अपनी सेवाए बागेश्वर जिले मे दे चुके हैं परन्तु कोरोना काल के पश्चात से वह इसलिए अकेडमी को रामनगर मे संचालित कर रहे है

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

 

 

,शिविर के संरक्षक भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया की वे अशोक जी लगन व मेहनत को देखते हुवे उनसे जुड़े, ताकि रामनगर से भी बच्चों को आगे के मंच हेतु तैयार किया जा सके, उनका कहना है की संगीत आज़ की भाग दौड़ भरी जिंदगी मे शांति और स्वस्थ रहने का अमूल मंत्र है,आज़ कई तरह का संगीत व नृत्य भारत देश के अलावा अन्य कई देशो मे अपनी अलग पहचान बना चूका है, अपनें बेटे सोमांश सिंह डंगवाल के बारे मे बताते हुवे वह कहते है की रामनगर जैसे छोटे छोटे शहरो मे भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो बस उन्हें बेहतर मंच देने की,आचार्य अशोक कोटवाल द्वारा बताया गया जब से उनके द्वारा संस्था मे शुरुवात करी गयी तभी से वह बच्चों को भविष्य हेतु तैयार कर रहे है,उनका कहना है की वह पिछले सात वर्षो से कई बच्चों को रास्ट्रीय मंच मे प्रतिभाग करा चुके है।कई बच्चे शिक्षा के क्षेत्र मे भी आगे बढ़ चुके है, इसी को मद्देनजर रख उनके द्वारा यह संगीत विद्यालय यहाँ खोला गया है, अशोक आज़ रामनगर शहर मे कई विद्यालयों मे भी अपनी सेवा दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में पंचायत चुनाव संपन्न: 75.13% मतदान, मतपेटियों में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

 

 

उन्होंने शहर के लोगो से अपील भी की है की उनके इस प्रतिभा का ज्यादा से ज्यादा बच्चे लाभ ले, और वही उनकी दक्षिणा होंगी,आज़ के कार्यक्रम की शुरुवात नीवर्तमान सभासद व इस विद्यालय के संरक्षक भुवन सिंह डंगवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,उनके द्वारा बताया गया की लगभग दो दर्जन बच्चों द्वारा शिविर का लाभ लिया जा रहा है,शिविर का समापन 10 जनवरी को किया जायेगा।शिविर के अंत मे सभी को प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  2026 नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियाँ शुरू, समिति ने सीएम से की मुलाकात।