उत्तराखंड क्राइम देहरादून

पिता-पुत्र ने शक्तिनहर में लगाई छलांग, सर्च अभियान जारी

Spread the love

देहरादून: पिता-पुत्र ने शक्तिनहर में लगाई छलांग, सर्च अभियान जारी

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

देहरादून के विकासनगर में बीती रात ढकरानी कोर्ट पुल के पास दिल दहलाने वाली घटना घटी, जहाँ पहले पुत्र और फिर उसे बचाने के लिए पिता ने शक्तिनहर में छलांग लगा दी। दो लोगों के एक साथ नहर में कूदने की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ तथा जल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद दोनों का कोई पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  भुवन चंद्र पाण्डेय ने चुनावी जनसंपर्क के दौरान महिला-बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया, मतदान की अपील की।

 

 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हरिपुर विकासनगर निवासी शिव कुमार उर्फ सनी (30) पुत्र बालक राम अपने घरवालों से नाराज होकर आया था। उसे ढूंढने उसके पिता बालक राम (58) बाहर निकले थे। उन्होंने अपने बेटे सनी को शक्तिनहर किनारे बैठा देखा और उसे आवाज दी। जैसे ही सनी ने अपने पिता को देखा, वह शक्तिनहर में कूद गया। अपने सामने अपनी औलाद को नहर में कूदते देख, उसे बचाने के लिए पिता बालक राम भी शक्तिनहर में कूद गए। फिलहाल सर्च अभियान चलाते हुए दोनों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ जंग: नैनीताल पुलिस का जनजागरूकता अभियान जारी।