नोएडा क्राइम दिल्ली

कलयुगी पिता ने अपनी पत्नी और 3 साल के मासूम बेटे की कर दी हत्या पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

Spread the love

कलयुगी पिता ने अपनी पत्नी और 3 साल के मासूम बेटे की कर दी हत्या पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

ग्रेटर नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे को मार डाला। एक बार में नहीं गई जान तो दरिंदे बाप ने मासूम का दोबारा गला दबाकर मार डाला। आरोपी ने भाई के साथ मां-बेटे की हत्या कर नॉलेज पार्क में फेंक दिए थे। दूसरी युवती से सगाई के बाद मलकपुर के रहने वाले हिमांशु ने पत्नी सीमा और तीन साल के मासूम की हत्या की थी। एक बार मासूम का गला दबाकर फेंकने के बाद रोने की आवाज आई तो आरोपी पिता हिमांशु ने दोबारा गला दबाया। आरोपी ने खुद यह बात पुलिस के सामने कबूल की है। पुलिस लेकिन बच्चे का शव तलाश नहीं कर सकी है।पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 11 सितंबर को अपने भाई दीपांशु के साथ मिलकर मां-बेटे की हत्या कर शव नॉलेज पार्क क्षेत्र में फेंक दिए थे। पुलिस ने सीमा का शव बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बच्चे का शव नहीं मिलने पर पुलिस आशंका जता रही है कि कोई जानवर उसे ले गया।

डाग स्क्वॉयड की मदद से तलाशी के बावजूद बच्चे का शव या अवशेष के अलावा कपड़े भी नहीं मिले हैं। ग्रेटर नोएडा के मलकपुर में रहने वाले सीमा और हिमांशु दोनों मूलरूप से आजमगढ़ के रहने वाले थे। गौतमबुद्ध नगर की एक कंपनी में काम करने के दौरान साल 2016 में दोनों की पहचान हुई। दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  01 युवक को चोरी के सम्पूर्ण माल सहित   पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

शादी के बाद एक बेटा उनके हुआ। हिमांशु ने सीमा से शादी करने के संबंध में परिजन को जानकारी नहीं दी थी। इसके चलते परिजन ने हिमांशु का विवाह तय कर दिया। आरोपी हिमांशु सीमा को बिना बताए आजमगढ़ जाकर दूसरी युवती से सगाई कर आया। हिमांशु के मोबाइल में सगाई के फोटो देखने के बाद सीमा विवाह रजिस्टर्ड कराने का दबाव बनाने लगी।  हिमांशु ने सीमा से वादा किया कि वह 12 सितंबर को दिल्ली ले जाकर विवाह रजिस्टर्ड करा लेगा। आरोपी सीमा और मासूम बेटे से पीछा छुड़ाने के इरादे से उन्हें हरिद्वार और वृंदावन घुमाने ले गया। लेकिन आरोपी को वहां मौका नहीं मिला।

वृंदावन से वापस लौटकर 11 सितंबर को हिमांशु एकांत में सेल्फी का बहाना बनाकर सीमा को नॉलेज पार्क क्षेत्र में ले गया। आरोपी ने पहले सीमा की सिर में वार कर हत्या की। इसके बाद बेटे की गला दबाकर हत्या कर दोनों के शव झाड़ी में फेंक दिए।