उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल रामनगर

अमन और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा मोहर्रम, थाना प्रागड़ में हुई शांति समिति की बैठक

Spread the love

अमन और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा मोहर्रम, थाना प्रागड़ में हुई शांति समिति की बैठक

 

 

रामनगर | 01 जुलाई 2025

आगामी मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना प्रागड़ में एक शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी रामनगर, क्षेत्राधिकारी रामनगर, तहसीलदार, नगरपालिका अध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक रामनगर समेत क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, अमन कमेटी व मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी का एक्शन: कई निरीक्षक/उपनिरीक्षक के तबादले तत्काल प्रभाव से

बैठक के दौरान मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित न करने की मांग की तथा लाइट और डिश के तारों को ऊंचाई पर व्यवस्थित करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि ताजिया जुलूस के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से समाजसेवी एवं अभिनेता देव रतूड़ी की भेंट

प्रशासन की ओर से सभी को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन के लिए जागरूक किया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी सहकारिता मेला 2025: मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह नेगी ने बांटे प्रोत्साहन चैक

थाना प्रागड़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति, सहयोग और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और किसी भी अफवाह या भड़काऊ गतिविधियों से दूर रहें।