उत्तराखंड नैनीताल

एसएसपी नैनीताल ने गांधी और शास्त्री की जयंती पर किया महापुरुषों का अनावरण

Spread the love

एसएसपी नैनीताल ने गांधी और शास्त्री की जयंती पर किया महापुरुषों का अनावरण।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल। 02 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती के अवसर पर एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण एवं माल्यार्पण किया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला - मुख्यमंत्री

इस अवसर पर एसएसपी ने पुलिस अधिनस्थों को महान विभूतियों के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र को सशक्त और मजबूत बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी से सत्य और अहिंसा, जबकि शास्त्री जी से मेहनत और समर्पण की सीख मिलती है। सभी पुलिस कर्मियों ने प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा – उत्तराखंड को सस्टेनेबल डेवलपमेंट का मॉडल स्टेट बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित

साथ ही इस अवसर पर स्वच्छता के प्रतीक दिवस के रूप में पुलिस विभाग में कार्यरत पर्यावरण मित्रों (स्वच्छको) को उपहार वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  प्रकाश चंद्र,  नितिन लोहनी, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।