उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी एवं बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण

Spread the love

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी एवं बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय ने सेवानिवृत्त पुलिस अधि0/कर्म0 के साथ गोष्ठी का आयोजन कर कहा पुलिस पेंशनर्स हैं एक ही परिवार के सदस्य, समस्या-सुझाव पर हुई वार्ता

बहुउद्देशीय भवन में कार्यालयों का किया निरीक्षण
डायल 112 में प्राप्त शिकायत पर शिकायतकर्ता से वार्ता कर लिया फीडबैक

CCTV कंट्रोल रूम का लिया जायजा

आज दिनॉक- 18.05.2024 को डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत पुलिस उप महानिरीक्षक कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा पुलिस पेंन्शनर्स के साथ गोष्ठी एवं बहुउद्देशीय भवन के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण के दौरान आगमनोपरान्त सर्वप्रथम बहुउद्देश्यीय भवन के सभागार में पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी के माध्यम से सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो के बीच एक दूसरे से दूरी कम करने का सार्थक प्रयास किया गया।
गोष्ठी में सेवानिवृत्त सीओ श्री जगदीश पाल सहित अन्य अधि0/कर्म0 श्री दिनेश चंद्र पांडे, श्री मदन सिंह, श्री भूपेंद्र सिंह, श्री जगदीश राम, श्री मदन सिंह, श्री राजेन्द्र चंद्र भट्ट, श्री पुष्कर जोशी, श्री मोहन सिंह डोभाल, श्री नाथू सिंह, श्री भुवन चंद्र पाठक आदि उपस्थित रहे।
गोष्ठी के प्रारम्भ में महोदय द्वारा सभी उपस्थित पुलिस पेंशनर्स से परिचय प्राप्त किया गया। पेंशनर्स द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं एवं सुझावों को प्रस्तुत किया जिसे सुनकर डीआईजी महोदय द्वारा विचार-विमर्श कर उनके समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा गोष्ठी के अंत में पेंशनर्स द्वारा दिये गये सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने हेतु आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने थाना प्रभारी एवं विवेचकों के साथ 03 नये कानून के तहत आने वाली त्रुटियों की समीक्षा की।

 

 

 

सेवानिवृत्त हो चुके पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा गया कि उन्होंने पुलिस विभाग को अपना अमूल्य समय दिया है और वे पूर्णतया पुलिस की कार्य प्रणाली से परिचित होते हैं।। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी प्रकार की सूचना से उच्चाधिकारियों को सूचित कर विभाग को अपना सहयोग करते रहें।
सभी को बताया कि यदि उनकी कोई व्यक्तिगत समस्या हो तो वह अपनी बात संबंधित थाने एवं उच्चाधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं। गोष्ठी में उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि कोई भी सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की समस्या प्रकाश में आने पर उसके निवारण के लिए आवश्यक व त्वरित कार्यवाही करें।

यह भी पढ़ें 👉  सोनम मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा।

बहुउद्देशीय भवन में कार्यालयों का निरीक्षण

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र महोदय द्वारा गोष्ठी के उपरांत बहुतउद्देशीय भवन में शिकायत प्रकोष्ठ, डायल 112, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सर्विलांस, मोबाइल एप, एफएफयू सहित अन्य शाखाओं का भ्रमण कर अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।

 

शिकायत प्रकोष्ठ में अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर लंबित शिकायत पत्र के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया, शिकायतों को राजपत्रित अधिकारी द्वारा भी जांच करने के निर्देश दिए गए। डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्राप्त शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं से टेलिफोनिक वार्ता करवाते हुए की गई कार्यवाही की जानकारी भी प्राप्त की गई। डायल 112 में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रत्येक शिकायतों का फीडबैक अवश्य अंकित किया जाए। निर्धारित समय के बाद डी0जे0 चलने की शिकायत पर थाने के माध्यम से चालानी कार्यवाही अवश्य कार्यवाही की जाए।
CCTV कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर शहर की निगरानी का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का RIMC देहरादून में कैडेट्स को संबोधन: जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए ताकत और ज्ञान का विकास करें।

बैठक में श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्री सुमित पाण्डे सीओ भवाली, श्रीमती संगीता सीओ लालकुऑ, प्रतिसार निरीक्षक श्री भगवत सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री उमेश मलिक, निरीक्षक अभिसूचना श्री संजीव तिवारी सहित पुलिस/ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।