जागरण शौर्य सम्मान: कोतवाल अरुण सेनी को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया
जागरण शौर्य सम्मान में रामनगर कोतवाल अरुण सेनी हुए सम्मानित
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
रामनगर
“जागरण शौर्य सम्मान समारोह” में रामनगर के कोतवाल अरुण सेनी को उनके उत्कृष्ट कार्य, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति सेवाभाव के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान कुमाऊँ की आई.जी. श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एवं एस.एस.पी. प्रहलाद मीणा द्वारा प्रदान किया गया। समारोह के दौरान अरुण सेनी के नेतृत्व में रामनगर थाना द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने की दिशा में किए गए प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की गई।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अरुण सेनी ने कहा –
“यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, पूरी रामनगर पुलिस टीम की मेहनत का फल है। हम सदैव जनसेवा और कानून व्यवस्था की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।”
इस गरिमामयी अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकार और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। जागरण परिवार ने भी सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।