उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सतर्कता, विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च

Spread the love

निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सतर्कता, विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

नैनीताल पुलिस ने जनपद में नगर निकाय चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु हल्द्वानी, बनभूलपुरा, लालकुआं तथा काठगोदाम क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

आगामी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप में संपन्न कराने हेतु  प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च तथा चेकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में चोरी का खुलासा, पुलिस ने सोने-चांदी और नकद के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा

जिस क्रम में आज प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन में पुलिस टीमों द्वारा हल्द्वानी, लालकुआ, बनभूलपुरा तथा काठगोदाम क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

✅  राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी एवं थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कोतवाली हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में तथा थाना बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17, बड़ी रोड, छोटी रोड, लाइन नंबर 8, नई बस्ती, राजपुरा, इंदिरा नगर, कल्याणपुरा आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन के लट्ठों के साथ पकड़ा गया आरोपी, लालकुआं पुलिस का अभियान

✅  दिनेश सिंह फर्त्याल, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र के वार्ड नंबर 1, 2, 3 व 4 में फ्लैग मार्च निकाला गया।

 

 

 

✅  दीपक बिष्ट, थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पंचक्की, दमुवादूंगा तथा चौंफला चौराहा में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर जनता को निकाय चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने तथा क्षेत्र में अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले अवांछनीय तत्वों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचित करने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में गुण्डागर्दी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध तमन्चा बरामद

चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

फ्लैग मार्च के दौरान यह भी सूचित किया जा रहा है कि चुनावी माहौल के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।