उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

भारी बारिश में अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस, SSP प्रहलाद मीणा की आमजन से अपील 🛑

Spread the love

भारी बारिश में अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस, SSP प्रहलाद मीणा की आमजन से अपील 🛑

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*भारी बारिश में सुरक्षित रहें , SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा की जनअपील*

जनपद नैनीताल में लगातार *भारी वर्षा* हो रही है, जिससे *पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन (मलवा गिरना)* और *नदी-नालों में तेज बहाव* जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: नकलमुक्त संचालन हेतु SSP नैनीताल के कड़े निर्देश, पुलिस अलर्ट मोड पर 🛡️

🛑 *आमजनमानस से अपील-*

▪️ इस दौरान अनावश्यक रूप से *पहाड़ी क्षेत्रो की ओर यात्रा करने से बचें*, बहुत जरूरी होने पर मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें।
▪️ *नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों को पार करने की कोशिश न करें।*
▪️भूस्खलन और जलभराव संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा सख्त, मुख्य सचिव ने दिए तकनीकी भीड़ प्रबंधन के निर्देश।

🚓 *पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं व मौके पर तैनात हैं।*

📞 किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना/राहत बचाव कार्य हेतु तुरन्त संपर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  भावना रावत बनीं बीडीसी सदस्य, पुछड़ी जोगीपुरा से 80 से अधिक वोटों से दर्ज की शानदार जीत

➡️ *112* (आपातकालीन नंबर)
➡️ *नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम- 9411112979*

🙏 *आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है। झूठी अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।*

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*