“शहर को स्वच्छ बनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी: S3 ग्रीन आर्मी की टीम ने लोगों से कहा, ‘नये साल में स्वच्छ और सुरक्षित शहर का बनाएं योगदान’
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
सत्यनारायण मन्दिर मार्ग पानी के स्रोत के पास मल्लीताल s3 ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान इस जगह लोगों द्वारा शराब का सेवन कर बोतलों को जंगल में फ़ेक कर गंदगी फ़ेलाई जा रही है यहा हर बार हमारी टीम को भारी मात्रा मै शराब कि बोतलें मिलती है हम हर बार लोगों को बताते है।
कि आप लोग पाटी किजिये हमे कोई दिक्कत नहीं पर अपना कुड़ा अपने साथ लेकर आये ओर कुड़ॆ दान मै हि डाले जिस से हमारा शहर ओर जंगल साफ़ ओर स्वच्छ रहे ओर सभी को आने वाले नये साल की शुभकामनाये ओर साथ हि आप लोगों से निवेदन है कि आप 31st को साफ़ ओर स्वच्छ तरिके से बनाये इस नये साल मै जहा भी पार्टी करने जाये वहा कुड़ा ना फ़ेलाये लोगों को भी कुड़ा ना फ़ेलाने कि अपिल करे इस नये साल कि सुरुवात अपने शहर को साफ़ ओर स्वच्छ बनाने से करे आज के अभियान में s3 ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद सुरेश चन्द्रा राजेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे।