उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

वन विभाग की अपील, वनाग्नि की घटनाओं की जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर जारी

Spread the love

वन विभाग की अपील, वनाग्नि की घटनाओं की जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर जारी

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

 

वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव ने बताया कि जनपद में शनिवार को तीनों डिवीवजों में वन प्रभाग रामनगर, हल्द्वानी एवं नैनीताल में वनाग्नि की घटना व सूचना प्राप्त नही हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल झील में बीयर पीते पकड़े गए पर्यटक – 81 पुलिस एक्ट में की गई कार्यवाही

उन्होने स्थानीय जनता से अपील की है कि वन क्षेत्र में कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001804141, आपदा कन्ट्रोल रूम 05942-231179, पश्चिमी वृत्त 05946-220003 एवं दक्षिणी वृत्त 05946-235452 पर सूचना दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग को दी बाइक, पिता पर केस – SSP नैनीताल के निर्देश पर सख्त कार्यवाही